07 ओवरलोड़ वाहन सीज, 3 बसों सहित अन्य 15 वाहनों पर कार्यवाही
सहारनपुर-कलेक्टर अखिलेश सिंह के निर्देश एवं आरटीओ प्रवर्तन राधेश्याम के निर्देशन में एआरटीओ प्रवर्तन आर. पी. मिश्रा द्वारा शुक्रवार को परिवहन अमले के साथ नानौता, गंगोह, सरसावा क्षेत्र में ओवरलोड़, ऑटो रिक्शा, स्कूली बसें आदि वाहनों की जांच की गयी, जांच के दौरान वाहनों के बीमा फिटनेस परमिट आदि दस्तावेजों के साथ साथ क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने वाले वाहनों की भी जांच की गई, जांच के दौरान बिना फिटनेस परमिट के 03 स्कूली बस वाहनों पर कार्यवाही की गयी, इसके साथ ही 07 ओवरलोड़ वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 03 लाख 35 हज़ार का जुर्माना भी लगाया है, इसके अतिरिक्त श्री आर.पी. मिश्रा ने बिना नम्बर प्लेट, नम्बर प्लेट से नम्बर मिटाने सहित अन्य कारणों से 14 ऐसे वाहनों पर भी कड़ी कार्यवाही की है, वही एक जुगाड़ को भी बंद किया गया है जो बच्चों को लेकर जा रहा था, कार्रवाई की खबर लगते ही वाहन चालक भागने लगे जिन्हें घूम घूम कर पकड़ा गया, एआरटीओ प्रवर्तन आर. पी. मिश्रा ने बताया कि स्कूल वाहनों पर कार्यवाही का सिलसिला निरंतर जारी रहेगा, यह कार्यवाही जिले के अलग अलग स्थानों पर जारी रहेगी, बिना अनुमति और बिना मापदंडो के स्कूल वाहन संचालको पर कार्यवाही की जाएगी
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ