Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक

ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक

नागल. खंड विकास कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमे उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रावधानों के अनुरूप संचालित किए जा रहे बाल संरक्षण योजना के तहत जनपद में 18 वर्ष से कम आयु के बालक व बालिकाओं हेतु बाल संरक्षण के संरक्षणात्मक, परिवेश के निर्माण, उचित पालन पोषण करने, परिवार की देखरेख, प्रतिष्ठा के रहने, बच्चो को हिंसा व दुर्व्यवहार के उद्देश्य से विकास खंड व ग्राम स्तर पर बाल संरक्षण समितियो का गठन किया गया। 

ब्लॉक स्तरीय समिति में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती संजना चौधरी अध्यक्ष, बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ० अनिता सोनकर सदस्य सचिव, खंड विकास अधिकारी अमरीश कुमार, सीएचसी अधीक्षक डॉ० नितिन कुमार, एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह, संबंधित थाने से बाल कल्याण अधिकारी एक उपनिरीक्षक समेत दो अन्य को सदस्य नामित किया गया है। बाल विकास परियोजना अधिकारी व सदस्य सचिव डॉ० अनिता सोनकर ने बताया कि ब्लॉक स्तर की तरह ही ग्राम प्रधान की अध्यक्षता ने प्रत्येक गांव में समिति बनाई जा रही जो बच्चो की देखरेख का कार्य करेगी।


एसडी गौतम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिला अध्यक्ष शमीम अहमद ने राष्ट्रीय लोकदल के थाना भवन विधायक अशरफ अली से की राजनीतिक चर्चा