Ticker

6/recent/ticker-posts

नवेद अख्तर बबली ने होली मिलन के माध्यम से दिया एकता का संदेश

नवेद अख्तर बबली ने होली मिलन के माध्यम से दिया एकता का संदेश

नानौता-नगर में फाल्गुन के मौके पर लोग एक दूसरे को रंग लगाकर त्योहार की बधाई देते है इस अवसर पर नगर पंचायत चैयरमेन प्रत्याशी नवेद अख्तर बबली ने अपनी टीम के साथ पूर्व कि भांति इस वर्ष भी अपने आवास पर नगर से टोली बनाकर होली खेल रहे लोगों के लिए जलपान कराया नगर के लोगों ने नवेद अख्तर बबली को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी

 इस अवसर पर चैयरमेन प्रत्याशी रहे विवेक नामदेव ने कहा कि चैयरमेन पति सरफराज अख्तर मुन्ना नवेद अख्तर बबली परिवार ने हमेशा एकता का संदेश दिया है इस परिवार ने हमेशा भाईचारे को मजबूत करने का कार्य किया


रिपोर्ट-अमान उल्ला खान


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दारुल उलूम में हुई मजलिस-ए-आमला की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा