मुख्य निर्वाचन अधिकारी,उ0प्र0 को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया
सहारनपुर-सहारनपुर उद्योग व्यापार मण्डल प्रतिनिधिमंडल पंजी. के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महानगर महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी,उ0प्र0 को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया।
ज्ञापन में श्री मनोचा व श्री चावला ने अवगत कराया कि पिछले कई चुनावो के दौरान व्यापारियो को बैंक में रूपया जमा करने जाते समय एवं बैंक से निकासी कर घर या प्रतिष्ठान आते समय कई प्रशासनिक दिक्कतो का सामना करना पड़ता है व्यापारियो को पुलिस एवं जिला प्रशासन/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उत्पीडन का शिकार होना पड़ा था और कई महीने तक उनकी पूंजी जिला प्रशासन के पास जमा रही थी। ज्ञापन में यह भी बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के तहत लगभग हर चुनाव में मतगणना हेतु अधिकांश गल्ला मण्डियो का अधिग्रहण महीनों के लिए कर लिया जाता है जिससे व्यापार ठप्प हो जाता है और गल्ला व्यापारी व सैकड़ों मजदूर, पल्लेदार व कर्मचारी बेरोजगार हो जाते है। व्यापारी प्रतिनिधियों ने मांग की कि इस सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया जाये कि व्यापारियों को बैंक में पैसा जमा करने जाते समय या बैंक से निकासी के समय व्यापारियों को अनावश्यक परेशानी न उत्पन्न की जाए।
0 टिप्पणियाँ