आईएमए द्वारा 39वां मेडिकल सेमिनार 16 अप्रैल सिटी कन्वेनशन सेंटर में होगा
सहारनपुर -आईएमए द्वारा 39वां मेडिकल सेमिनार 16 अप्रैल को देहरादून रोड़ स्थित सिटी कन्वेनशन सेंटर में रखा गया है इस बार सेमिनार में देश के विभिन्न सुपरस्पेशिलिटी हास्पिटल से चिकित्सक आकर अपने विचार साझा करेगें
आईएमए के अध्यक्ष सुभाष सहगल, सेक्रेटरी अवनीश सिंघल मेडिकान कन्वेनर डा० रजनीश दहुजा, इलैक्ट्रानिक एवं प्रिंट मिडिया अध्यक्ष डा० संजीव मिगलानी ने सयुक्त रूप से बताया कि इस मेडिकान में जोड़ों की बीमारी के बारे में फोर्टिस हास्पिटल चंडीगढ से डा० आर मुरलीधरन एवं सिनर्जी हास्पिटल देहरादून से डा० प्रवीन मित्तल अपने अनुभव साझा करेंगे। मेरठ से डा० एस.पी. सोढी और डा० सुशील कुमार शर्मा डायबिटीज एवं क्रोनिक, दिल्ली के धरमशिला हास्पिटल से डा० आनन्द पाण्डे हार्ट, डा० रविन्द्र वत्स आंतों की विभिन्न सर्जरी, डा० आई. पी. एए. कोचर ग्रोथ हार्मोन से जुडी विभिन्न बीमारियों पर चर्चा करेंगे
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ