वार्ड संख्या 68 पार्षद हाजी इमरान सेफी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
सहारनपुर- नगर निगम के वार्ड संख्या 68 आली आहंग्रान सीट पर वरिष्ट पूर्व पार्षद हाजी इमरान सेफी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
वार्ड संख्या 68 आली आहंग्रान सीट पर वरिष्ट पूर्व पार्षद हाजी इमरान सेफी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, आपको बता दे की इस सीट पर 2006 मे पहली बार इमरान सेफी सभासद का चुनाव लडा था और 368 वोट से जीत हासिल की थी उसके बाद 2017 मे पार्षद चुनाव लडा था और 496 वोट से जीत हासिल की थी इस बार इमरान सेफी को वार्ड 68 की जनता चुनाव जीताकर हैट्रिक लगाने का काम करेगी इस मोके पर सय्यद अनवर हसन (बॉबी),शकील सेफी, रागिब रहमानी .रिहान अली उपस्थित रहेरिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ