Ticker

6/recent/ticker-posts

वार्ड संख्या 68 पार्षद हाजी इमरान सेफी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

 वार्ड संख्या 68 पार्षद हाजी इमरान सेफी ने अपना नामांकन पत्र  दाखिल किया

सहारनपुर- नगर निगम के वार्ड संख्या 68 आली आहंग्रान सीट पर वरिष्ट पूर्व पार्षद हाजी इमरान सेफी ने अपना नामांकन पत्र  दाखिल किया

वार्ड संख्या 68 आली आहंग्रान सीट पर वरिष्ट पूर्व पार्षद हाजी इमरान सेफी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, आपको बता दे की इस सीट पर 2006 मे पहली बार इमरान सेफी सभासद का चुनाव लडा था और 368 वोट से जीत हासिल की थी उसके बाद 2017 मे पार्षद चुनाव लडा था और 496 वोट से जीत हासिल की थी इस बार इमरान सेफी को  वार्ड 68 की जनता चुनाव जीताकर हैट्रिक लगाने का काम करेगी इस मोके पर सय्यद अनवर हसन (बॉबी),शकील सेफी, रागिब रहमानी .रिहान अली उपस्थित रहे

 रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संजीव तोमर का देवबंद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत