Ticker

6/recent/ticker-posts

बीजेपी में शाह की एंट्री से टिकट को लेकर मचेगा घमासान

बीजेपी में शाह की एंट्री से टिकट को लेकर मचेगा घमासान

बेहट-सहारनपुर- बेहट नगर पंचायत चुनाव में भाजपा के टिकट को लेकर घमासान मचने के आसार है। भाजपा से चेयरमैन पद के दावेदारों में अब खलबली मची हुई है क्योंकि दो दिन पहले ही पूर्व चेयरमैन शाह महमूद ने सपा छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। एक और जहां शाह खुद को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर आश्वस्त नज़र आ रहे है वही पिछले काफी समय से भाजपा से चुनाव लडने की तैयारियों में जुटे दावेदारों को गहरा झटका लगा है। अभी अपने अपने तरीके से टिकट पाने की जुगत में लगे हुए है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश की नंबर एक विधानसभी सीट के तहत आने वाली नगर पंचायत बेहट में भाजपा से टिकट पाने को लेकर उठापटक तेज होती जा रही है। पिछले कई बरसो से भाजपा से चुनाव लडने के इच्छुक दावेदारों के अरमानों पर शाह महमूद की एंट्री ने लगभग पानी फेर दिया है। चर्चाओं पर गौर करे तो टिकट तय होने और पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही शाह महमूद ने भाजपा का दामन थामा है। शाह महमूद कोई नया चेहरा नहीं है। कस्बे से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक इनकी खासी पकड़ बताई जाती है। शाह महमूद नगर पंचायत बेहट से 4 बार चेयरमैन का चुनाव जीत चुके है जबकि सहारनपुर लोकसभा से सांसद और और सरसावा विधानसभा (उस समय) से विधायक का चुनाव भी लड़ चुके है। बात करे तो भाजपा से पूर्व विधायक नरेश सैनी के करीबी संजीव कर्णवाल उर्फ बॉबी कर्णवाल, अवनीश अग्रवाल और पूर्व सभासद मिर्जा फजलुरहमान का नाम भाजपा से टिकट के दावेदारों में था। यदि भाजपा किसी मुस्लिम चेहरे को प्रत्याशी बनाती तो भाजपा के पास एकमात्र चेहरा मिर्जा फजलुर्रहमान थे। लेकिन शाह महमूद के भाजपा में आने से टिकट के दावेदारों के माथे पर शिकन आ गई है। किसको भाजपा से प्रत्याशी बनाया जाता है ये स्थिति जल्द ही साफ हो जायेगी लेकिन बावजूद इसके सभी दावेदार अपने अपने तरीके से टिकट पाने के प्रयास में जुटे हुए है।

रिपोर्ट-शेख़ परवेज़ आलम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान