Ticker

6/recent/ticker-posts

या अल्लाह.....हमारे मुल्क में अमनो अमान रख और तरक्की दे


या अल्लाह.....हमारे मुल्क में अमनो अमान रख और तरक्की दे

बेहट-सहारनपुर-रहमतों व बरकतों के पवित्र महीने रमजान के चौथे जुमे की नमाज नमाजियों ने बड़ी अकीदत के साथ अदा की। नमाज़ के बाद मुल्क व कौम की तरक्की, खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गई। नमाज़ के दौरान पुलिस व प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए 

शुक्रवार को पाक महीने रमजान के चौथे जुमे की नमाज को लेकर अकीदतमंदों में उत्साह देखा गया। नमाज़ को लेकर लोग सुबह से ही तैयारियों में जुट गए थे। जुमे की नमाज कस्बे की शाही जामा मस्जिद में मौलाना राशिद जमाल कासमी, बस स्टैंड वाली मस्जिद में मुफ्ती असजद अली, फूल कालोनी वाली मस्जिद में मौलाना ईस्मीर मस्जिद अबू बकर में कारी सनाउल्लाह, इमामबाड़े वाली अलीशान मस्जिद में कारी तस्लीम, मनिहारान मस्जिद में मुफ़्ती तकीउल्लाह, मदरसा कसरुल उलूम में काजी मौ साजिद अहमद, उमर फारूक मस्जिद में कारी उस्मान ने नमाज अदा कराई। नमाज के बाद अल्लाह की बारगाह में उठे हजारों हाथों ने कौम की सलामती व मुल्क में अमनो अमान, खुशहाली व तरक्की के लिए दुआएं मांगी। चौथे जुमे की नमाज ग्रामीण इलाकों संसारपुर, कलसिया, मुजफ्फराबाद, ताजपुरा, मिर्जापुर पौल, रायपुर, बादशाही बाग, मगनपुरा, साढोली कदीम, सलेमपुर गदा, नानौली, शेखपुरा आदि गाँवो में  नमाज अदा की गई। इस मौक़े पर ज्वाइंट मजिस्टेट रमैया आर, पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनीश चंद्र, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार तथा मिर्जापुर क्षेत्र में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार भारी पुलिस फोर्स के तैनात रहे।

रिपोर्ट--शेख़ परवेज़ आलम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संजीव तोमर का देवबंद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत