Ticker

6/recent/ticker-posts

माहे रमजान के चौथे जुम्मे की नमाज रोजेदारों ने जमा मस्जिद मैं अदा की

माहे रमजान के चौथे जुम्मे की नमाज रोजेदारों ने जमा मस्जिद मैं अदा की

सहारनपुर- माहे रमजान के चौथे जुम्मे की नमाज रोजेदारों ने जमा मस्जिद मैं अदा की जहां जुमे की नमाज जामा मस्जिद के इमाम कारी अरशद गोरा ने  अदा कराई नमाज के बाद देश प्रदेश मैं अमनो अमान के लिए दुआ मांगी गई

जामा मस्जिद आज जुमे की नमाज चौथे जुम्मे की नमाज रोजेदारों ने अकीकत  से के साथ अदा की नमाज के बाद कारी अरशद गोरा ने देश परदेश के लिए अमनो अमान  के लिए दुआ की कारी अरशद गोरा ने कहा कि यह रमजान का आखरी अक्षरा चल रहा है इसमें जितनी भी इबादत की जा सकती है उतनी कम है और अल्लाह से अपने लिए अपने परिवार अपने मिलने जुलने वालों के लिए अल्लाह से दुआ मांगनी चाहिए क्योंकि रमजान के आखिरी अशरा में  मैं रोजेदार की दुआ कबूल होती है और अल्लाह अपनी रहमत अपने बंदों पर नाजिल फरमाता है

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संजीव तोमर का देवबंद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत