जन विरोधी नीतियों का खामियाजा भुगतेगी भाजपा- प्रदीप नरवाल
सहारनपुर- कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल (प्रभारी, पश्चिमी प्रदेश) आज अपने सहयोगियों, प्रदेश महासचिव विदित चौधरी (सहारनपुर मंडल प्रभारी) व प्रदेश सचिव गौरव भाटी (जनपद प्रभारी) के साथ, निकाय चुनावों के संदर्भ में आयोजित एक अति महत्वपूर्ण बैठक की आजाद भारत में समतामूलक समाज की स्थापना के लिए न्यायप्रिय संविधान के रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिन से एक दिन पहले इस कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनके चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ I
अपने संबोधन में राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने डॉ. अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता प्रकट करते डॉ. अंबेडकर ने जिस संविधान की रचना की थी, आज भाजपा सरकार के कार्यकाल में वह संविधान असुरक्षित हाथों में है I नरवाल ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी और संपूर्ण कांग्रेस संगठन आज लोकतंत्र की रक्षा के लिए पूरे देश में संघर्ष कर रहे है I देश में किसान, व्यापारी, युवा, छात्र, नौकरी पेशा आदि सहित सभी वर्गों के नागरिक भाजपा के कुशासन व जनविरोधी नीतियों से परेशान होकर अब विकल्प के तौर पर कांग्रेस को देख रहे हैं I राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने ही देश को विकास के मार्ग पर अग्रसर किया और अब एक बार फिर कांग्रेस ही लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी I प्रदीप नरवाल ने कहा कि हम आगामी स्थानीय चुनावों में संगठन के कर्मठ व ईमानदार छवि के प्रत्याशियों को ही मैदान में उतारेंगे और भारतीय जनता पार्टी की सरकारों की जनविरोधी नीतियों को मुद्दा बनाकर चुनावों में उतरेंगे Iजिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही कांग्रेस चुनाव समिति उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम चर्चा करके फैसला लेगी और अगले दो-तीन दिनों में ही जनपद के सभी स्थानीय निकायों के पदों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी I Iपूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पूर्व एआईसीसी सदस्य जावेद साबरी व पीसीसी सदस्या उमा भूषण ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियां भाजपा के पतन का कारण बनेगी और ऐतिहासिक महंगाई, बेरोजगारी व देश के लोकतंत्र को कमजोर करने की भाजपाई नीतियों के विरुद्ध व जनहित में संघर्ष की राह पर उतरी कांग्रेस को जनता का समर्थन अवश्य मिलेगा Iबैठक के पश्चात तीनों आगंतुक प्रभारियों ने कार्यकर्ताओं में संभावित उम्मीदवारों के साथ अलग-अलग मुलाकात की Iबैठक में पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, प्रदेश सचिव सत्यम सैनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती उमा भूषण, कांग्रेस जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सैनी, पूर्व एआईसीसी जावेद साबरी, अमित कंबोज, रणधीर चौहान, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव वर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सोनू पठान, जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, पूर्व मंडल प्रवक्ता नरेंद्र शर्मा, राहत खलील, धर्मपाल जोशी, सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, सेवादल महानगर अध्यक्ष अमरदीप जैन, नसीब खान, डॉक्टर देवेंद्र कौशिक, अक्षय चौधरी, इकरम खान, आरिफ मंसूरी, सुरेंद्र मनीनवाल, सोमपाल कश्यप, गुलशेर अल्वी, मुरसलीन मुद्दा, सुकांत कपिल, युगांश राणा, जादोराम गुप्ता, अनूप टांक, अजय गुर्जर, मोहब्बत अली, बीरसेन उपाध्याय, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पराग गुज्जर, अंकित पंवार, बॉबी सिंह, मोहसीन, रणवीर सिंह बांदोखेड़ी, दानिश खान, चेतन लाल, नंदकिशोर पासी, सतपाल बर्मन, शाहिन खान, चंद्रकिरण बौद्ध, बबली लांबा, रोमा सिंह, ममता, बबीता, सतीश कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे Iरिपोर्ट-अमान उल्ला खान

0 टिप्पणियाँ