राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने सूबे के सीएम को भेजा ज्ञापन
बेहट-सहारनपुर- राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन से जुड़े पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने छःसूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा।
बृहस्पतिवार को नवीन सब्जी मंडी बेहट के प्रांगण में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में संगठन विस्तार एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर वार्ता की गई। बैठक के उपरांत संगठन से जुड़े पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने तहसील अध्यक्ष मा.रविंद्र कुमार के नेतृत्व में छः सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन नवनियुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रमैय्या आर को सौंपा ज्ञापन में मुख्य रूप से छःसूत्रीय मांग निम्नवत है। एम.एस.पी. पर गारंटी कानून बनाया जाए, पिछले एक दशक से बंद पड़े सलेमपुर गदा में स्थित वाटर टैंक को चालू कराया जाए, बादशाहपुर में किसानों को आवंटित पटटो को यथावत रखा जाए,लेखपाल बृजभूषण निवासी कालूवाला पहाड़ीपुर को गृह विकास खंड मुजफ्फराबाद से स्थानांतरित किया जाए,आंधी तूफान से प्रभावित किसानों की फसलों का मुआवजा दिलाया जाए एवं ग्राम पंचायतों में अवैध कब्जों को लेखपाल द्वारा चिन्हित करके हटवाया जाए।ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से संगठन के तहसील अध्यक्ष मास्टर रविंद्र सैनी,चंद्रभान सिंह, महिपाल सिंह,तुशांत सैनी,अंकित कुमार, दीपक कुमार, शुभम सिंघल,रामेश्वर,फूल सिंह,मांगेराम रविंद्र कुमार,भरत कुमार,ओमवीर सिंह व अश्वनी सैनी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-शेख़ परवेज़ आलम

0 टिप्पणियाँ