Ticker

6/recent/ticker-posts

आरोपी पत्नी‌ गिरफ्तार,चुन्नी बरामद

आरोपी पत्नी‌ गिरफ्तार,चुन्नी बरामद

सहारनपुर-शराबी पति से दुखी चिलकाना की एक महिला ने अपने ही पति की चुन्नी से गला दबाकर की हत्या।जिसे थाना चिलकाना प्रभारी सतेन्द्र कुमार राय ने मात्र चार घंटे में हत्या में प्रयुक्त चुन्नी के साथ  गिरफतार किया।

पुलिस लाइन के सभागार में  एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया।कि कल 11 अप्रेल 2023 को सुल्तानपुर निवासी रविंद्र ने थाना चिलकाना पहुंचकर सूचना दी थी,कि उसके भाई सतपाल की उसकी पत्नी रामवती ने अपनी चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय ने इस हत्या आरोपी महिला को मात्र चार घंटे के दौरान  गिरफ्तार कर लिया।जिसका खुलासा आज एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारों के समक्ष किया गया।इस महिला को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना चिलकाना प्रभारी सतेन्द्र कुमार राय के अलावा सब इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिस दल रहा शामिल।इसके अलावा थाना चिलकाना पुलिस ने ही आज एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर वारंटी कल्लू उर्फ मुख्तयार पुत्र शकूर निवासी ग्राम दूमझेडा को किया गिरफतार।सभी का चालान कर जेल भेज दिया गया।

 रिपोर्ट-अमान उल्ला खान


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान