Ticker

6/recent/ticker-posts

दो सगे भाइयों समेत तीन नशा तस्करों को थाना सरसावा पुलिस ने गिरफ्तार किया

 दो सगे भाइयों समेत तीन नशा तस्करों को थाना सरसावा पुलिस ने गिरफ्तार किया

सहारनपुर -झारखंड से तस्करी कर डोडा पोस्ट बेचने वाले दो सगे भाइयों समेत तीन नशा तस्करों को  थाना सरसावा पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे 3 कुंतल डोडा पोस्ट बरामद किया है इसके अलावा आरोपियों से एक लग्जरी कार  स्कूटी इलेक्ट्रॉनिक कांटा मिक्सर ग्राइंडर स्टील ग्लास भी मिले हैं। नशा तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने ₹25000 का इनाम देने की घोषणा भी की है।

गुरुवार को पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इसी श्रंखला में थाना सरसावा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ढाबे पर डोडा पोस्ट की बिक्री हो रही है सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामार भारी मात्रा में डोडा पोस्त डोडा फूल बरामद किया और मौके से राजेंद्र उर्फ बबलू ,जोगिंदर पुत्र गण मेघराज निवासी ग्राम जलालपुर थाना सरसावा एवं मोहम्मद सलीम पुत्र मुल्ला फुरद्दीन निवासी ग्राम कुतुबपुर थाना सरसावा को गिरफ्तार कर उनसे 3 कुंतल डोडा पोस्त व फूल एक लग्जरी कार स्कूटी इलेक्ट्रॉनिक कांटा मिक्सर ग्राइंडर स्टील जाट से बरामद किए पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने बताया कि आरोपी झारखंड से डोडा पोस्त व डोडाफूल को  तस्करी कर लाते थे। उन्होंने बताया कि डूभर  निवासी परवीन व मंगलौरा निवासी संजय झारखंड से  डोडा पोस्त फूल की तस्करी कर  यहां पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी इसे पीसकर  200 200 ग्राम के पैकेट बना अधिकांश ट्रक ड्राइवरों को बेचे जाते थे साथ ही नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर भारी मात्रा में डोडा पोस्ट एकत्रित कर रखा था  जिससे कि इसकी बिक्री कर चुनाव का माहौल खराब कराया जा सके उन्होंने बताया कि मोहम्मद सलीम ढाबे का  नौकर है इसके माध्यम से डोडा पोस्त के फूल की बिक्री कस्ते  थे। उन्होंने बताया कि यह सभी लोग नशा तस्करी का काम पिछले लंबे समय से कर रहे थे और पहले भी जोगेंदर के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज है।  पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने बताया कि नशा तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएससी ने ₹25000 का इनाम देने की घोषणा भी की है। नशा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष सरसावा  सुबे सिंह  उप निरीक्षक दीपक कुमार हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार तरुण कुमार नितिन कुमार कांस्टेबल कृष्ण कुमार अजय कुमार सरल प्रताप  शामिल रहे।

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एफ एम जय घोष ने पंकज मल्होत्रा को लखनऊ के स्टूडियो मे किया आमंत्रित