Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरी के बाइको के साथ एक वाहन चोर समेत बाइक को तालाब में फेंकने वाला गिरफ्तार

चोरी के बाइको के साथ एक वाहन चोर समेत बाइक को तालाब में फेंकने वाला गिरफ्तार

नागल.-थाना नागल पुलिस ने बुधवार के दिन चोरी की बाइकों के साथ एक वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पुलिस साधारणसिर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी कि तभी वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार को रोककर पूछताछ की गई तो उसके कब्जे से अभी हाल ही में रेलवे रोड नागल से चोरी हुई बाइक बरामद हुई सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि नागल में काले रंग की पल्सर समेत झबरेडा से भी एक स्प्लेंडर उसने एक बाइक कुछ दिन पहले चोरी की थी दोनों बाइकों को बरामद कर थाने में जमा करा दिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बोबी पुत्र राजबीर निवासी साढोली धाम थाना झबरेडा जिला हरिद्वार के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी को धारा 379 में निरुद्ध कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार, एसआई लोकेंद्र शर्मा, विपिन पंवार, सुनील राणा व राजीव पंवार आदि रहे।

वही गत दिनों थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव रुपड़ी जुनारदार से कुछ दिन पहले बाइक चोरी कर तालाब में फेंकने वाले आरोपी गोविंद पुत्र राकेश निवासी रुपडी जुनारदार थाना नागल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार, एसआई धनपाल सिंह व जयवीर सिंह समेत आदि रहे।

रिपोर्ट-एसडी गौतम



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान