सपा जिला कार्यालय पर बीपी मंडल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
सहारनपुर- सामाजिक न्याय को पिछड़े वर्गों के हितों के लिए कानूनी अधिकार दिलाने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बीपी मंडल की 42 वी पुण्यतिथि पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
सपा जिला कार्यालय पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बी पी मंडल की पुण्यतिथि पर पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा नेता बीपी मंडल ने सदैव ही पिछड़ों के हितों की रक्षा के लिए कानूनी रूप से लड़ाई लड़ी और उन्हें उनके अधिकार दिलाने का काम किया। पिछड़ों को उनके अधिकार दिलाने वाले बीपी मंडल की कार्यशैली को देखते हुए सरकार ने उन्हें मंडल कमीशन की रिपोर्ट तैयार करने का दायित्व भी सौंपा था, जिस पर उन्होंने अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत की थी और सदैव ही उन्होंने पिछड़ों के लिए कार्य किया और जीवन के अंतिम समय में भी वह इसी कार्य में लगे रहे।पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने कहा कि समाजवादी पार्टी देश के सभी महापुरुषों को सम्मान देना काम करती है इसी श्रंखला में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार बीपी मंडल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय जाति जनगणना का मुद्दा भी उनके द्वारा पुरजोर तरीके से उठाया गया था जिस पर सरकार ने जातीय जनगणना की जिसका लाभ पिछड़े समाज को मिल रहा है पूर्व प्रदेश सचिव चौधरी रूद्र सेन ने कहा कि बीपी मंडल ने समाज के गरीब कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को संवैधानिक अधिकारों को दिलाने का काम किया और उनके द्वारा ही संवैधानिक अधिकारों को दिलाने की रिपोर्ट भी तैयार की गई थी। ऐसे सिद्धांत वादी लोगों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आधे अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का संकल्प लेना चाहिएइस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी ,नि जिला उपाध्यक्ष हसीन कुरेशी ,अमरीश चौटाला, अंजू रानी ,कंवरपाल अहमदपुर, वासिल तोमर, विशाल यादव, आफताब, रवि कांबोज, संदीप सैनी ,राजकुमार बिल्ला, हाजी खुर्शीद वेदपाल पटनी ,कृष्ण कुमार, समीर ,संदीप चकलेटी, आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

0 टिप्पणियाँ