Ticker

6/recent/ticker-posts

देसी तमंचे व छुरे सहित दो गिरफ्तार, वांछित भी पकड़ा

देसी तमंचे व छुरे सहित दो गिरफ्तार, वांछित भी पकड़ा

बेहट-सहारनपुर- कोतवाली बेहट पुलिस ने अलग–अलग स्थानों से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर उनको न्यायालय मे पेश किया गया है। 

कोतवाली बेहट प्रभारी बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि अपराधो  की रोकथाम हेतु अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए जनपद में अभियान चलाया गया जा रहा है, जिसके तहत कोतवाली पुलिस ने तीन अलग–अलग अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वांछित चल रहे मोहसीन पुत्र हनीफ निवासी गाँव बाबैल तथा जुनैद पुत्र ताहिर निवासी ताजपुरा को एक देसी तमन्चा व एक जिंदा कारतूस के साथ व शोएब पुत्र गुलशेर निवासी शाहपुर को अवैध छूरे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे का कहना है अपराधी किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

रिपोर्ट--शेख़ परवेज़ आलम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संजीव तोमर का देवबंद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत