Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने की चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा

जिलाधिकारी ने की चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा 

सहारनपुर- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी एवं सहप्रभारी अधिकारियों के साथ चुनाव के संबंध में  कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। 


जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिक व्यवस्था एवं प्रशिक्षण, व्यय अनुवीक्षण टीम, परिवहन व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, टेलीफोन कम्प्यूटर व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता अनुपालन, डाक मतपत्र व्यवस्था, कन्ट्रोल रूम, रूट चार्ट, चिकित्सा व्यवस्था आदि के बारे में समीक्षा की। जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने पटल से संबंधित कार्यों को आयोग के निर्देशानुसार समय से पूरा कराएंगे। उन्होने कहा कि कार्मिकों की जो डयूटी लगायी गयी है उसको चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें। डयूटी न करने पर किसी प्रकार की बदनीयत स्वीकार नहीं की जायेगी। उसके लिए जांच कर संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराकर कार्यवाही की जायेगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होने संबंधित प्रभारी अधिकारियों को डयूटी में लापरवाही बरतने वालों की जानकारी यथाशीघ्र देने के लिए कहा। श्री अखिलेश सिंह ने संबंधित अधिशासी अधिकारियों को नागरिकों के अपेक्षा के अनुरूप साफ-सफाई की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी संबंधित कार्मिकों को चैक लिस्ट देते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्य को समय से पूरा करा लिया जाए। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि संचारी रोगों के साथ-साथ कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने संबंधी सभी तैयारियां पहले से ही कर ली जाएं एवं समय-समय पर जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कोविड प्रोटोकाल संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। परिवहन व्यवस्था के दृष्टिगत उन्होने संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र रूट चार्ट बनाकर देने के निर्देश दिये। पार्टी रवानगी स्थल एवं स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा, मतगणना स्थल आदि का समय से चिन्हीकरण कर माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्थाओं को तत्काल करना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी कार्मिक श्री विजय कुमार ने अवगत कराया कि कार्मिकों का प्रशिक्षण पाइनवुड पब्लिक स्कूल में कराया जायेगा। इस संदर्भ में समस्त व्यवस्थाएं कर ली गयी है। आयोग के निर्देशों का अध्ययन कर लें जिससे निर्वाचन कार्य प्रारम्भ होने पर निर्वाचन संबंधी कार्य सुचारू रूप से कराया जा सके। उन्होने कहा कि अधिकारी परस्पर सामन्जस्य स्थापित करते हुये सर्वाेच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए माननीय राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपने विभागीय संसाधनों का प्रयोग करते हुए समय से निर्वाचन कार्यों को पूर्ण करायें।  श्री अखिलेश सिंह ने निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी नगरीय निकाय श्री रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, मुख्य कोषाधिकारी श्री अशोक राव गौतम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री अमित कुमार सहित समस्त प्रभारी एवं सहप्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

 रिपोर्ट-अमान उल्ला खान  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान