रमज़ान माह के चौथे जुमे की नमाज़ अक़ीदत के साथ अदा की
नकुड़- रमज़ान माह के चौथे जुमे की नमाज़ अक़ीदत के साथ अदा करते हुए रोजेदारों ने अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क व क़ौम की तरक़्क़ी के लिए दुआएं मांगी।
पवित्र रमजान मुबारक के चौथे जुमे की नमाज कस्बे की जामा मस्जिद में मौलाना मुनव्वर हुसैन ने अदा कराई। नमाज से पूर्व उन्होंने तकरीर के दौरान मुसलमानों के मजमे को ख़िताब करते हुए कहा कि इस महीने में ज़्यादा से ज़्यादा अल्लाह की इबादत करनी चाहिए। उन्होंने ज़कात फ़ितरा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस दौरान नगर की मस्जिद हमज़ा उर्फ़ कुरैशियान में क़ारी जव्वाद निज़ामी, मरकज़ मस्जिद बंजारान में मुफ़्ती उस्मान क़ासमी, बसअड्डे वाली में मुफ़्ती नदीम रशीदी, पठानों वाली में मौलाना इमरान के अलावा मस्जिद शेख ज़ादगान, लक्कड़वाली,क़लन्दर वाली, जिक्रिया मस्जिद, पीर वाली मस्जिद, उमर मस्जिद, इमली वाली मस्जिद, मदनी मस्जिद आदि में भी दूसरे जुमे की अमनो अमान के साथ अदा की गई। इस दौरान नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर सफाई व्यवस्था के साथ साथ चुने का छिड़काव कराया गया था। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन तैनात रहा। जुमे की नमाज़ के बाद बाज़ारों में भारी भीड़ रही।रिपोर्ट -नदीम निजामी

0 टिप्पणियाँ