चालान फार्म जमा करने को उम्मीदवारों में मची मारामारी
सहारनपुर- नगर निकाय चुनाव सामान्य 2023 के नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की मारामारी एसबीआई पर देखी जा सकती है, जहां उम्मीदवार चिलमिलाती धूप के बीच अपने चालान फार्म जमा करने को भारी मशक्कत कर रहे है।
नगर निकाय के प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों द्वारा चालान फीस कोर्ट रोड स्थित स्टेट बैंक में जमा की जा रही है, जहां बैंक समय से पूर्व ही उम्मीदवार व उनके समर्थक चालान फीस जमा करने के लिए कतारबद्ध हो जाते है और जैसे-जैसे बैंक समय आरंभ होता हे, वैसे-वैसे चालान जमा करने वालो की भीड़ लगातार बढ़ रही है। हालांकि बैंक द्वारा चालान फीस जमा किये जाने के लिए अलग से काउंटर व्यवस्था की गयी है, लेकिन उसके बावजूद भी भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। नामांकन में महज चार दिन शेष बचे है, जिसको लेकर उम्मीदवारों में पूरी तरह मारामारी मची है। प्रशासनिक स्तर पर 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती व 16 अप्रैल रविवार को भी नामांकन प्रक्रिया सुचारू रखने के निर्देश दिये गये है। ऐसे में 14 व 16 अप्रैल को बैंक में अवकाश होने के कारण उम्मीदवार हर हाल में अपना चालान फार्म जमा करने की जद्दोजहद में लगे है। तेज धूप के बीच बैंक के बाहर लोगों की लम्बी-लम्बी कतारे लगी है। साथ ही यातायात व्यवस्था भी गड़बड़ाई हुयी है। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए यातायात पुलिस कर्मी व पीआरडी के जवान तैनात किए गए है, जिससे कि किसी प्रकार से यातायात बाधित न हो।रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ