Ticker

6/recent/ticker-posts

बसपा से चार दावेदार चुनाव लड़ने की जुगत में

बसपा से चार दावेदार चुनाव लड़ने की जुगत में

बेहट-सहारनपुर-नगर पंचायत चुनाव को लेकर सियासत तेज होती जा रही है। अपनी अपनी पार्टियों से टिकट पाने के लिए प्रत्याशी जद्दोजहद में लगे हुए हैं। जहां भाजपा में टिकट को लेकर रस्साकशी चल रही है, वहीं दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए भी जोर आजमाइश चल रही है। अब देखना ही होगा कि कौन सा प्रत्याशी हाथी पर सवार होकर चुनाव मैदान में आएगा।

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का एलान हो चुका है और नामांकन खरीदारी जारी है। बेहट नगर पंचायत से बहुजन समाज पार्टी से टिकट  लेकर चेयरमैन पद का चुनाव लडने के लिए जोर आजमाइश चल रही है। एक जहां बसपा के पुराने सिपाही और बेहट नगर पंचायत से चेयरमैन रहे फुरकान अहमद (मरहूम) के बेटे रईस मलिक चुनाव मैदान में उतरने के लिए हाथी का सिंबल पाने के लिए पुरजोर कोशिश में लगे हुए है तो वही दूसरी ओर उनकी ही बिरादरी से एक और नया चेहरा शिफाऊल मलिक भी इस बार हाथी के निशान पर चुनाव लड़ चेयरमैन बनकर जनता की सेवा करना चाहते है। इसके अलावा पिछले नगर पंचायत चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल से प्रत्याशी रहे मौहम्मद इकराम गाड़ा भी काफी समय पहले बसपा में शामिल हो गए थे और पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर मेहनत में लगे हुए है। इसके अलावा पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी से चुनाव लडे सिद्दीक मिर्जा के भाई मिर्जा अतिकुर्रहमान भी इस बार बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ने वालों की फेहरिस्त में शामिल है। सभी प्रत्याशियों के दावे है कि बहुजन समाज पार्टी उन्हे अपना कैंडिडेट बनाएगी। बहरहाल किसके दावे में कितना दम है और बसपा किसको बेहट नगर पंचायत से चेयरमैन पद का प्रत्याशी बनाएगी ये तो भविष्य ही बताएगा। लेकिन भाजपा की तरह बसपा में भी टिकट के लिए दावेदारों में जोर आजमाइश चल रही है।

 रिपोर्ट--शेख़ परवेज़ आलम


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संजीव तोमर का देवबंद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत