Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी व एसएसपी ने नामांकन कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया

जिलाधिकारी व एसएसपी ने नामांकन कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया

सहारनपुर -नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निर्विघ्न निष्पक्ष शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद है इसी श्रंखला में आज जिलाधिकारी व एसएसपी ने नामांकन कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया और सकुशल नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए।

नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया का जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने जायजा लिया आज जिला मुख्यालय पर नगर निकाय चुनाव की चल रही नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण कर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं एसएससी डॉक्टर विपिन ताडा ने कहा कि प्रथम चरण के होने वाले मतदान के लिए पूरे जिले में नामांकन प्रक्रिया जारी है नगर पालिका नगर पंचायत नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन किए जा रहे हैं जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष निर्विघ्न शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है चुनाव आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन कराया जाएगा जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि नामांकन के पश्चात सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की बैठक कर उन्हें आचार संहिता का विस्तृत रूप बताया जाएगा साथ ही पोलिंग ऑफीसर भी आचार संहिता के संबंध में उम्मीदवारों को जानकारी देंगे।

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एफ एम जय घोष ने पंकज मल्होत्रा को लखनऊ के स्टूडियो मे किया आमंत्रित