भाजपा में शामिल हुए पूर्व चेयरमैन शाह महमूद हसन
बेहट-सहारनपुर- बेहट कस्बे सहित क्षेत्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है। कस्बे की सियासी धुरी माने जाने वाले पूर्व चेयरमैन शाह महमूद हसन भाजपा में शामिल हो गए। लखनऊ से सदस्यता ग्रहण करने के बाद जिलाध्यक्ष ने शाह महमूद के भाजपा में शामिल होने की विधिवत घोषणा की। बहरहाल, जो भी हो शाह महमूद के भाजपा में शामिल होने के बाद यदि उन्हें प्रत्याशी बनाया जाता है तो चेयरमैन पद के चुनाव के सियासी समीकरण गड़बड़ा सकते है।
बेहट कस्बे के सियासी और शाही घराने से ताल्लुक रखने वाले शाह महमूद हसन ने समाजवादी पार्टी की साइकिल से उतरकर भाजपा के कमल का फूल थाम लिया है। उन्होंने लखनऊ से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और सहारनपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी ने उनके पार्टी में शामिल होने की विधिवत घोषणा की। भाजपा में शामिल होने के बाद बेहट पहुंचने पर शाह महमूद का जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल के प्रतिष्ठान पर स्वागत के दौरान शाह महमूद हसन ने कहा कि यदि पार्टी ने मौका दिया तो वे कार्यकर्ताओ के सहयोग से चेयरमैन बनकर बेहट सीट भाजपा की झोली में डालने का काम करेंगे। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा देवेंद्र सिंह राणा, रिंकू कर्णवाल, सचिन गर्ग,अंशुल सिंघल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-शेख़ परवेज़ आलम

0 टिप्पणियाँ