Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय लोकदल अपलसंख्यक प्रकोष्ठ ने बाबा साहब का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

 राष्ट्रीय लोकदल अपलसंख्यक प्रकोष्ठ ने बाबा साहब का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

सहारनपुर- बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के 132वे जन्मोत्सव पर माननीय राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी के निर्देश पर राष्ट्रीय लोकदल अपलसंख्यक प्रकोष्ठ के सैकड़ों कार्यकर्ता सहित समाज के लोगो ने बाबा साहब का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। अलसंख्यक प्रकोष्ठ के सहारनपुर जिला अध्यक्ष शमीम अहमद ने बाबा साहब के चरणों में दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

बाबा साहब के 132 वे जन्मोत्सव पर आरएलडी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शमीम अहमद ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नया गांव, मल्हीपुर रोड स्थित बाबा साहब के मंदिर में पहुंचकर जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। आरएलडी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शमीम अहमद ने बाबा साहब के चरणों में दीप प्रज्वलित कर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिला अध्यक्ष ने बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हुए संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के बताए मार्ग तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो और जो बाबा साहेब की दी हुई प्रतिज्ञाएं को अपने जीवन में नहीं अपनाएगा तब तक समाज और देश का उत्थान होना असंभव है। अन्त में सभी को बाबा साहब के जन्मोत्सव पर एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर राष्ट्रीय लोकदल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शमीम अहमद, मोहतरीन जिला सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ , साजिद अली जिला सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ , मोहम्मद समी जिला सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, नफीस मलिक दे.वि.अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, तहसीन सिद्दीकी जिला महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, दिलशाद खान दे.वी.अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, धर्मवीर कुमार, फ़ारूक़, मुन्ना जिला सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,, उस्मान जिला सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, रिज़वान, आशु, इंतेज़ार सहित समाज की सैकड़ों महिलाएं बच्चे उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संजीव तोमर का देवबंद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत