कट्टरवाद से दूर होकर डॉ अंबेडकर से प्रेरणा ले युवा - मुस्तफा अली
सहारनपुर- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सहारनपुर महानगर द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर महाराज सिंह कॉलेज के सेमिनार हॉल में विचार गोष्ठी का अयोजन किया गया व डॉ अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री गुलाम मुस्तफा अली, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ दिनकर मलिक, महानगर उपाध्यक्ष डॉ पूनम यादव व महानगर मंत्री ऋषभ त्यागी ने दीप प्रज्वलित कर किया
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय मंत्री गुलाम मुस्तफा अली ने कहा कि युवाओं को कट्टरपंथी विचारो से दूर होकर भारत रत्न डॉ अंबेडकर के विचारो से प्रेरणा लेनी चाहिए, उन्होंने कहा की डॉ अंबेडकर ने पूरा जीवन समाज को शिक्षित करने व समाज में समरसता का भाव पैदा करने में लगा दिया और यदि आज इस देश के युवा उनके दिखाए मार्ग पर वास्तव में चले तो इस देश से कट्टरपंथ जड़ से खत्म हो जाएगा ।प्रांत उपाध्यक्ष डॉ दिनकर मलिक ने बताया कि अभाविप प्रत्येक वर्ष डॉ अंबेडकर जी की जयंती पर देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है, जिससे उनके वास्तविक विचारो को छात्र - छात्राओं व युवाओं के बीच पहुंचाया जा सके ।कार्यक्रम में प्रांत सह मंत्री वन्दन कौशिक, विभाग संगठन मंत्री शुभम चंदेल, महानगर संगठन मंत्री दिवाकर बाबरा, निधि राणा, मोहित पंडित, ऋषभ त्यागी, अक्षय सैनी, अभय चौहान, सूरज राणा, वरुण राय, बंटी धीमान, चरण सैनी, आर्यव्रत त्यागी, आदित्य सैनी, प्रेरणा सागर, अनस मुल्तानी, आशु कुमार, हिमांशु, शाह आलम व सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

0 टिप्पणियाँ