अग्नि से होने वाले नुकसान से बचने के लिए जागरूकता एक मात्र उपाय -प्रमोद सडाना
सहारनपुर - आईआईए चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना की अध्यक्षता में अग्निशमन सुरक्षा जागरूक कार्यशाला का आयोजन आईआईए भवन, प्रताप मार्केट सहारनपुर पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रताप सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहारनपुर मण्डल व वशिष्ट अतिथि के रूप में ऋषभ पंवार, अग्निशमन अधिकारी उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना ने कार्यशाला उपस्थित सदस्यों को बैशाखी पर्व एवं डा० भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस की बधाई दी उसके पश्चात कार्याशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह को संस्था के समस्त सदस्यों की ओर से एक फूलों का बुके एवं संस्था का अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया। उन्होने उपस्थित सदस्यों को बताया कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह (14 से 20 अप्रैल) तक मनाया जायेगा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह ने सर्वप्रथम संस्था के चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना व संस्था के पदाधिकारियो द्वारा स्वागत किये जाने पर अभार व्यक्त किया उसके पश्चात उन्होने बताया कि आग लगने के मुख्य कारण इलेक्ट्रिक शार्ट सर्किट ही होता है इसलिए आप सभी को समय समय पर अपनी औद्योगिक इकाइयों में इलेक्ट्रिक वायर की जाँच करवाते रहना चाहिए ओर इकाई का कार्य बन्द होने के बाद मेन पावर एवं सिवच बटन बन्द करके जाना चाहिए। आपकी फैक्ट्री में फायर सैफ्टी उपकरण लगे होने चाहिए और उनकी समय-समय पर जॉच करते रहना चाहिए ताकि आपातकालीन परिस्थित में फायर उपकरण सक्रिय रूप से काम कर सकें। औद्योगिक इकाइयों की एन.ओ.सी लेने मे आप लोगो की हर प्रकार से सहायता की जायेगी साथ ही मै आप सभी को आश्वासन देता हूँ कि जब तक मै जनपद सहारनपुर में मुख्य अग्निशमन अधिकारी के पद पर हूँ किसी भी उद्यमी का उत्पीडन नही होने दिया जायेगा।कार्यशाला का संचालन उद्योग बन्धु कन्वीनर अनुप खन्ना जी द्वारा किया गया।कार्यशाला में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण राजीव सिघल एवं आर.के. धवन आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।अन्त मे संस्था के चैप्टर चेयरमैन व पदाधिकारियो द्वारा मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह को संस्था का एक प्रतीक चिन्ह भेट किया गया।अग्नि सुरक्षा जागरूक कार्यशाला में संदीप गुप्ता, परमजीत सिंह, सतीश कुमार अरोड़ा, ऋषभ अग्रवाल, दर्शन कुमार गुप्ता, अनिल अग्रवाल, अनुज कुमार जैन, मदन लाल अरोड़ा, अतिश गुप्ता, विनय दहूजा, अंशुल अग्रवाल, विकास मलिक, सुरेन्द्र मोहन कालड़ा, ऋषभ अरोडा, विरेन्द्र कुमार, रोहित सपरा, अमित अरोड़ा, योगेश कुमार, देवेन्द्र जुनेजा, शिव कुमार गुप्ता, नरेंश शर्मा, प्रदीप कुमार, अंकित तोमर, आदि के ने भाग लिया।

0 टिप्पणियाँ