Ticker

6/recent/ticker-posts

बेहट व छुटमलपुर से सभासद पद का एक- एक नामंकन हुआ जमा

बेहट व छुटमलपुर से सभासद पद का एक- एक नामंकन हुआ जमा

बेहट-सहारनपुर- नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को बेहट व छुटमालपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए 7 व सभासद पद के लिए 47 नामांकनो को खरीदारी की गई जबकि बेहट व छुटमलपुर से सभासद पद का एक एक नामांकन जमा किया गया। 

यूपी की नंबर एक विधानसभा सीट की नगर पंचायत बेहट व नगर पंचायत छुटमलपुर का नामांकन स्थल बेहट तहसील मुख्यालय को बनाया गया है। यहां नगर पंचायत के सभासदो के लिए अलग व चेयरमैन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खरीदने के लिए बेहट व छुटमलपुर के लिए अलग अलग नामांकन स्थल बनाए गए है। हालाकि अभी नामांकन पत्रों की खरीदारी की जा रही है। एआरओ अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को बेहट नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद के लिए 2 और सभासद पद के लिए कुल 26 नामांकन पत्र खरीदे गए। नामांकन पत्र खरीदने वालो में मुस्तकीम अय्यूबी, जिशान कुरैशी, हफीज कुरैशी, शाहनवाज उर्फ गुल्लू मलिक, अथर हुसैन, अब्दुल कादिर कुरैशी, सुरैया मंसूर पत्नी आरिफ मंसूर व अरशद खान आदि शामिल रहे। वही नगर पंचायत छुटमलपुर की जानकारी देते हुए एआरओ अमित कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 5 तथा सभासद पद के लिए 21 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जबकि सभासद पद का एक नामांकन दाखिल हुआ  इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबश्त किए गए।

रिपोर्ट-शेख़ परवेज़ आलम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान