सड़क का निर्माण नहीं होने पर चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी
सहारनपुर -कामधेनू कंपलेक्स एरिया में एक खड़ंजा नगर पालिका द्वारा लगभग 10 वर्ष पूर्व का बना हुआ खड़ंजा था जो कि कई जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण नगर निगम द्वारा बनवा रहा था यह खड़ंजा यदुवंश चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निकल कर आ गए रेडी गांव में जाता है इस मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों का आना जाना है नगर निगम के आदेश अनुसार जब पुरानी ईटों से बने खड़ंजा को उखाड़कर भूमि को समतल करके इंटरलॉकिंग टाइल लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया
तब कुछ लोगों द्वारा इस मार्ग पर कब्जा करने की नियत से जेसीबी लाकर इस सड़क को उखाड़ने का प्रयास किया गया तब क्षेत्रवासियों को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आकर लोगों को रोका वे वहां चल रहे निर्माण को रुकवा दिया उसे लेकर क्षेत्र वासियों द्वारा एक शिकायत थाना जनकपुरी में की गई उसके बाद इन लोगों द्वारा नगर निगम को झूठी जानकारी देकर वहां से भी निर्माण कार्य को रोकने का प्रयास किया गया इनकी बात नहीं बनी इन लोगों द्वारा कभी सर कार्यालय में भी झूठी शिकायत करके काम रुकवा दिया गया क्षेत्रवासियों वे रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने समस्या से तंग होकर आज प्रदर्शन किया और रोज पूर्ण नारेबाजी भी की वे सरकार से सड़क निर्माण कराने हुए इन तीनों को माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की इन पर कार्रवाई नहीं होने पर सड़क का निर्माण नहीं होने पर चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी प्रदर्शन में मुख्य रूप से राकेश यादव संजय यादव विकास यादव पंकज यादव सागर यादव वरुण यादव राहुल सुमित विशाल मन्नान ताहिर रोशनी सीमा शालिनी आरती अतुल कपिल मुकेश शर्मा गफ्फार बिलाल राजीव आदि लोग मौजूद रहेरिपोर्ट-अमान उल्ला खान

0 टिप्पणियाँ