Ticker

6/recent/ticker-posts

एडवोकैट प्रोटैक्शन एक्ट अधिवक्ताओ के लिये बहुत जरूरी-श्री नासिर हैदर जैदी

एडवोकैट प्रोटैक्शन एक्ट अधिवक्ताओ के लिये बहुत जरूरी-श्री नासिर हैदर जैदी

सहारनपुर- सिविल कोर्ट सहारनपुर चैम्बर नं0 469 पर राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच की एक बैठक राष्ट्रीय सदस्य कार्यकारिणी श्री नासिर हैदर ज़ैदी एडवोकट की अध्यक्ष्ता में सम्पन्न हुई। बैठक में कानपुर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियो पर हुई अनुचित कार्यवाही के विरूद्ध एव अधिवक्ताओ की सुरक्षा के लिये एडवोकट प्रोटैक्शन एक्ट तुरन्त लागू करने के लिये हुई। 

राष्ट्रीय महामंत्री श्री मन्ज़र हुसैन काज़मी एडवोकेट / श्री नासिर हैदर जैदी ने कहा कि एडवोकैट प्रोटैक्शन एक्ट अधिवक्ताओ के लिये बहुत जरूरी है। अधिवक्ता का कार्य जोखिम भरा होता है। जिला अध्यक्ष जमाल साबरी एडवोकेट ने कहा सरकार को चाहिये कि वह अन्य राज्यो की तरह उत्तर प्रदेश में तुरन्त एडवोकेट प्रोटैक्शन एक्ट लागू करे व अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए सरकार को ठोस कदम उठाए उनके साथ हो रही आए दिन घटनाओं पर रोक लगाई जाए अधिवक्ताओं के लिए सिविल कोर्ट सहारनपुर में चैंबर्स का निर्माण किया जाना बहुत जरूरी हैबैठक में मौ0 अशरफ खान एडवोकेट, महेश कुमार गुप्ता एडवोकेट, अंशु समीर एडवोकेट, राव मुशर्रफ एडवोकेट, जुबैर अली एडवोकट आदि ने अपने विचार रखते हुए कानपुर बार एसोसिएशन का समर्थन करते हुए अधिवक्ताओ के हित में कानून लागू करने को सरकार से मांग की। कानपुर की घटना से अधिवक्ता समाज की एक जुटता दिखाई दी। बैठक में श्याम सिंह, विमल, सुन्दर, कु0 यासमीन, अंकित चैधरी, मौ0 आजम, दीपक जैन, शरद शर्मा, अजब सिंह, मुताहर हुसैन जैदी, लोकेश राणा, कु0 मेघा, शेख प्रवेज़, अमित कुमार, श्रीमती शाजि़या परवीन, मुनव्वर खान, अनीस अहमद, महरोज़ प्रवेज याकूब, फैसल आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे। बैठक का संचालन जिला जिला अध्यक्ष जमाल साबरी एडवोकेट ने किया।   

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान