Ticker

6/recent/ticker-posts

रमजान में भी पीने के पानी को तरस रहे घाड़वासी

रमजान में भी पीने के पानी को तरस रहे घाड़वासी

बेहट-सहारनपुर-घाड क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों को पवित्र रमजान माह व भीषण गर्मी में  पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले करीब 14 दिनों से पानी की टंकी की मोटर फुंकने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को पीने के पानी,बर्तन धोने के पानी एवं कपड़े धोने के पानी के लिए नहर एवं राजवाहे के पानी का प्रयोग करना पड़ रहा है। वही गांव में इक्का-दुक्का ही हेडपंप है जहां पर पानी भरने के लिए लोगों को अपनी अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। उक्त पानी की टंकी की सप्लाई खैरी,मढ़ती,ढाबा,खेड़ी, छज्जा डुडुमाजरा लांडापुल व ढाकियो में सप्लाई है।वही जल निगम के अधिकारी घाड क्षेत्र की मुख्य समस्या को अनदेखा कर आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं।


क्या बोले संबंधित अधिकारी
 वही इस संबंध में जब संबंधित जे.ई.दुष्यंत कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वाटर टैंक की मरम्मत कार्यों के लिए शासन की ओर से कोई बजट नहीं है केवल दो ही विकल्प है कि कनेक्शन धारकों से 50 रुपये प्रतिमाह शुल्क लेकर मरम्मत कराए या फिर ग्राम पंचायत की निधि से मरम्मत कराये, जबकि ग्राम प्रधान जीजू रहमान ने एनाऊसमेंट कर ग्रामीणों को 50 रुपये महीना देने से भी मना कर दिया है। कनेक्शन धारकों से शुल्क वसूली करके समस्या का निदान कराया जाएगा।

रिपोर्ट-शेख़ परवेज़ आलम





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वित्तीय धोखाधड़ी के प्रकरणों में जांच कार्य गंभीरता, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से किया जाए-एसएसपी