विद्युत लाइन जोड़ रहा लाइनमैन खंबे से गिरकर हुआ घायल
बेहट-सहारनपुर-शटडाउन लेकर खंभे पर चढ़कर बिजली के तार जोड़ रहा लाइनमैन करंट लगने से नीचे गिर कर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।
दरअसल बेहट बिजलीघर पर कादरपुर निवासी पुलकित कुमार संविदा के तौर पर लाइनमैन है। मंगलवार की शाम वह बीजलीघर से शट डाउन लेकर कस्बे में जामा मस्जिद के सामने खंभे पर चढ़कर बिजली के तार जोड़ रहा था। इसी दौरान करंट का झटका लगने से वह नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।रिपोर्ट-शेख़ परवेज़ आलम

0 टिप्पणियाँ