26 उ0 प्र0 बालिका वाहिनी एनसीसी,का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- 255 श्री अजीत सिंह सरस्वती विधा मंदिर इंटर कालेज, अम्बेहटा पीर में चल 26 उ0 प्र0 बालिका वाहिनी एनसीसी,का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर चौथे दिन भी जारी रहा ।
वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन डिप्टी कैम्प कमान्डेन्ट मेजर शशि मेहता ने कैडेटों को डिल करने के तरीके बताये उन्होने कैडेटों को बताया कि किस तरह से डिल करते, बड़े अधिकारी को कैसे सैल्यूट करते है। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन कैडेटों को कई तरह के प्रशिक्षण दिये गये, जिनमें उन्हें कैरियर काउसिंलिंग के बारे में बताया गया, अपने आप को स्वच्छ रखने के लिये हैल्थ एंड हाईजिन के बारे में बताया गया ।इसके अतिरिक्त आज शिविर में सहारनपुर से ट्रैफिक पुलिस की टीम भी आयी उन्होने कैडेटों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया कि हमे किसी तरह से वाहन चलाना चाहिये, वाहन चलाते समय हमेशा हैलमेट पहनना चाहिये, गलत साईडों से ओवरटेक नहीं करना चाहिये आदि आदि । ट्रैफिक पुलिस की टीम में सब - इन्सपैक्टर दिनेश सिंह व साथी शामिल रहे ।शिविर में डिप्टी कैम्प कमान्डेन्ट मेजर शशि मेहता, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गजेन्द्र पाल, ले० मुक्ता शर्मा, सूबेदार मेजर / ऑनरेरी ले0 दलीप सिंह, सूबेदार मेजर बिट्टू सिंह, सूबेदार करमवीर, हवलदार सुनील, हवलदार कामेन्द्र, राजेश कुमार, वरिष्ठ सहायक, पदम सिंह, वरिष्ठ सहायक, सुशील पाल, कासिब अली आदि उपस्थित रहे ।

0 टिप्पणियाँ