फिनलैंड यूरोप मैं होने वाली जूडो प्रतियोगिता के लिए दीपक गुप्ता को भारतीय टीम का प्रशिक्षक बनाया
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर -फिनलैंड यूरोप मैं होने वाली जूडो प्रतियोगिता के लिए दीपक गुप्ता को भारतीय टीम का प्रशिक्षक बनाया गया है दीपक गुप्ता के अनुसार उक्त प्रतियोगिता से जूडो का पैरिस फ्रांस में अगले वर्ष होने वाले पैरालमिक गेम्स महत्वपूर्ण अंक जुटाएंगे
उन्होंने बताया कि फिनलैंड के शहर वास्तोला लाहटी मैं 1जुलाई से 8 जुलाई तक आयोजित IBSA स्मॉल कंट्री चैलेंज एंड इंटरनेशनल ट्रेनिंग कैंप 2023 जोकि पैरालम्पिक गेम्स 2024 फ्रांस हेतु क्वालिफाइड टूर्नामेन्ट है पुणे मेंट है मैं भारत की ओर से 16 दृष्टिबाधित जूडो खिलाड़ी भाग लेंगे दीपक गुप्ता ने को इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन ने प्रशिक्षक के रूप में मनोनीत क्या है किया है दीपक गुप्ता के इस महत्वपूर्ण मनोनयन पर जोड़ों संघ संरक्षक एसी गुप्ता अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष पंकज बंसल अनिल दिलीप वर्मा संजय गुप्ता धीरज जैन विनय जिंदल विवेक गर्ग नौशाद सुषमा सिंह प्रिया जैन अर्पित गुप्ता कमल कांत प्रदीप कुमार डॉ अनुपम मलिक विक्रम चावला तान्या सेठ आदि ने हर्ष व्यक्त किया और बधाई दी

0 टिप्पणियाँ