पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने जिला चिकित्सालय पहुंच चन्द्र शेखर आजाद से मुलाकात की
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने सहारनपुर पहुंच कर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा पूरे घटनाक्रम की निंदा की तथा इसे दलित व पिछडे वर्गों की आवाज को दबाने का प्रयास बताते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया
सहारनपुर जनपद के कस्बा देवबंद मे भीम आर्मी प्रमुख व आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चन्द्र शैखर पर हुए जानलेवा हमले की घटना की जानकारी मिलते ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि के रुप मे सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक सहारनपुर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां आई सी यू मे भर्ती आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर से मुलाकात कर उनसे उनके स्वास्थ्य व पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली उन्होने कहा कि चन्द्र शेखर आजाद पर हमले की घटना निंदनीय है जो दलित व पिछड़े वर्ग की आवाज दबाने का कुत्सित प्रयास है उन्होंने कहा कि इस घटना से प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है तथा प्रदेश मे जंगल राज कायम है इस दौरान पूर्व मंत्री सरफराज खान, पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमान,मुजफ्फरनगर के पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा भी मौजूद रहे

0 टिप्पणियाँ