Ticker

6/recent/ticker-posts

मंडलायुक्त द्वारा आई सी सी सी व स्मार्ट मार्गो का निरीक्षण

मंडलायुक्त द्वारा आई सी सी सी व स्मार्ट मार्गो का निरीक्षण

रिपोर्ट-एसडी गौतम

सहारनपुर-स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने आज शाम आईसीसीसी तथा स्मार्ट सिटी के तहत बनायी जा रही सभी स्मार्ट रोड़ का निरीक्षण किया। उन्होंने कुतुबशेर थाने को किसी दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए विकल्प तलाशने और सभी मार्गो से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने और अधिक गुणवत्ता के साथ कार्य तेजी से कराने पर जोर देते हुए स्मार्ट सिटी कार्यो की सराहना की। 

स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद आज शाम आईसीसीसी पहुंचे और आईसीसीसी से संचालित परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज व प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक जोशी ने मंडलायुक्त को ई-चालान, कैमरों द्वारा सिटी मॉनेटरिंग, इमरजेंसी कॉल बॉक्स, पब्लिक एड्रेस सिस्टम आदि के सम्बंध में जानकारी दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) ग़ज़ल भारद्वाज ने बताया कि गत वर्ष कांवड़ यात्रा के दौरान नौगजा पीर से नकुड़ तिराहे तक 17 स्थानों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गयी थी। इस वर्ष भी यह व्यवस्था की गयी है। मंडलायुक्त ने सुझाव दिया कि बरसात में जलभराव, मार्गो पर गड्ढ़ों की स्थिति, साफ-सफाई, ट्रैफिक जाम तथा अतिक्रमण आदि की भी यहां से निगरानी की जाएं।उन्होंने आईसीसीसी में स्थापित कियोस मशीन के सम्बंध में भी जानकारी ली। तकनीकी मैनेजर विनीत शुक्ला ने मंडलायुक्त को बताया कि नगर निगम सर्विसेज़ के लिए कियोस मशीन शहर के चार स्थानों पर आम नागरिकों की सुविधा के लिए स्थापित की जायेगी। इस मशीन द्वारा आम आदमी हाउस टैक्स जमा करने के अलावा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन तथा बिजली के बिल आदि भी जमा करा सकते हैं। स्मार्ट सिटी चेयरमैन ने स्मार्ट सिटी के तहत बनायी जा रही स्मार्ट रोड अम्बाला रोड, जीपीओ रोड, रेलवे रोड, गुरुद्वारा रोड़, घंटाघर से कचहरी पुल तक कोर्ट रोड़ व कल्पना सिनेमा पुल के नीचे दोनों साइड का निरीक्षण किया। उन्होंने कुतुबशेर थाने को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए विकल्प तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने जीपीओ रोड़, रेलवे रोड़ व कोर्ट रोड़ पर रोड़ फर्नीचर का शेष कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अम्बाला रोड पर साइड में अभी भी जो मलवा दिखायी दे रहा है उसे तुरंत हटवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मार्गो से अतिक्रमण हटवाने के लिए निगम प्रभावी कार्रवाई करें। मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी कार्यो की सराहना करते हुए गुणवत्ता के साथ और तेजी से कार्य करने को कहा। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

निगम कंट्रोल रुम का भी किया निरीक्षण

मंडलायुक्त ने आईसीसीसी भवन में स्थापित निगम के कंट्रोल रुम का भी निरीक्षण किया और ऑपरेटरों से जानकारी ली कि किस-किस प्रकार की कितनी शिकायतें आती है। आज कितनी शिकायतें आयी है, एक माह में कितनी शिकायतें आयी है, कितनी शिकायतों का निस्तारण हुआ है। शिकायतकर्ताओं से कैसे फीड बैक लिया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संजीव तोमर का देवबंद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत