Ticker

6/recent/ticker-posts

सेवानिवृत हुए दरोगा को प्रेस क्लब नागल ने सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित

 सेवानिवृत हुए दरोगा को प्रेस क्लब नागल ने सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित

सेवानिवृत होना खुशी की बात. थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार

 रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल=थाना नागल में तैनात उपनिरीक्षक लोकेंद्र शर्मा के पुलिस सेवा में रिटायरमेंट के उपलक्ष में सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।

प्रेस क्लब नागल से जुड़े पत्रकारों ने सेवानिवृत दरोगा की विदाई पार्टी में उन्हें सम्मान पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस दौरान थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार ने सेवानिवृत दरोगा को विदाई देते हुए कहा कि यह बड़ा खुशी का अवसर होता है जब कोई व्यक्ति आराम से अपनी नौकरी पूरी करता है और भावुकता की बात ये है कि आज हमारे स्टाफ से सेवानिवृत हो रहे है। उन्होंने कहा कि श्री लोकेंद्र शर्मा के द्वारा दी गई सेवाएं हमेशा याद रहेगी। प्रेस क्लब नागल महासचिव एसडी गौतम ने सेवानिवृत दरोगा को प्रेस क्लब की तरफ से सम्मान पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वही व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डावर के नेतृत्व में कस्बे के व्यापारियों ने भी थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार व सेवानिवृत दरोगा लोकेंद्र शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अतिरिक्त निरीक्षक जितेंद्र यादव, एसएसआई ओमेंद्र मलिक, सुरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, अश्वनी शर्मा, अशोक मिश्रा, महेश कुमार आदि उपनिरीक्षको दौरान संरक्षकगण मनसब अली परवेज, सुनील चौधरी, अजय अग्रवाल, अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन, राहुल नौसरान, संजीव विश्वकर्मा, अजीत त्यागी, संजय कश्यप, ललित शर्मा, लिटिल शर्मा, कुलदीप सैनी, प्रधान राकेश पहलवान, राजेश राणा, रविकुमार व रोहिल वाल्मीकि समेत योगेंद्र कुमार, चिराग, जितेंद्र तोमर, हरकेश, रोहित सैन, अनिरुद्ध, शालू, अंशु, अनिता, दीपा, मीना व रीना पुलिसकर्मी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एफ एम जय घोष ने पंकज मल्होत्रा को लखनऊ के स्टूडियो मे किया आमंत्रित