एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी टीम A ने जीत दर्ज की
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर= सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान मैं आयोजित अंडर 12 क्रिकेट कलर ड्रेस टूर्नामेंट में आज का मैच चौहान क्रिकेट एकेडमी व एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी टीम A के बीच खेला गया ।
एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी टीम A ने टॉस जीतकर पहले बालेबाज़ी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर मैं 5 विकेट गवाकर 154 रन बनाए बल्लेबाजी मैं साहस ने 44 व अहमद 23 नाबाद रन बनाए वही चौहान क्रिकेट एकेडमी गेंदबाजी मनु ने 2 विकेट व प्रिंस व अर्णव 1–1 विकेट लिए । चौहान क्रिकेट एकेडमी की टीम को 155 रनो का पीछा करने उतरी चौहान क्रिकेट एकेडमी 17.4 ओवर मैं 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी टीम A ने 38 रनो से ये मैच जीत लिया । बल्लेबाजी में शुभ ने सर्वाधिक 63 रन बनाए गेंदबाजी मैं एसबीबीए की और से अर्श ने 5 विकेट लिए । मैन ऑफ द मैच अर्श गौर को चुना गया । इस मौके पर एसडीसीए अध्यक्ष अमर गुप्ता , कोषाध्यक्ष साजिद उमर , सत्यम शर्मा , पुण्य गर्ग , राजकुमार राजू , सैयद मशकूर , पाली कालरा , परविंदर सिंह , राजीव गोयल (टप्पू), रणधीर कपूर , भावना तोमर , विनय कुमार , सचिन सैनी , प्रिंस पटेल , अर्जुन चौहान, अर्जुन सिंह , राजशेखर , रवीश राठी , शोएब , मुजीब आदि रहे ।।

0 टिप्पणियाँ