अखिलेश यादव का जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर=सपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने 49 वां जन्मदिन को लोक कल्याण दिवस के रूप में मना कर उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुए केक काटा और सपा सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला गया।
अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव का जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया और उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुए केक भी काटा। मासिक बैठक में जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं और एक मजबूत ही विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को बंद कर दिया है जिस कारण आमजन परेशान है। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जीत का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य में जुट जाएं।लोक कल्याण दिवस' पर हम लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी विजय प्राप्त करके भाजपा की नफरती राजनीति और उसकी कुनीतियों से जनता को मुक्ति दिलाने को प्रतिबद्ध है।विधायक उमर अली खान एवं एमएलसी शाहनवाज खान पूर्व विधायक पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने कहा कि समाजवादी पार्टी की भारत के संविधान में सच्ची निष्ठा है। महात्मा गांधी, डॉ० राममनोहर लोहिया और बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए हम लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय और समाजवाद के प्रति अपने को संकल्पित करते है ।उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव का जन्मदिन 01 जुलाई को 'लोक कल्याण दिवस' के रूप में मनाते हुए हम संविधान और लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लेते हैं।पूर्व विधायक मनोज चौधरी पूर्व मंत्री सरफराज खान पूर्व विधायक मसूद अख्तर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में समय-समय पर योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया जिसके अंतर्गत बेरोजगारों युवाओं को विशेष सहायता उपलब्ध कराई गई जिसके अंतर्गत समाजवादी पेंशन योजना बेरोजगारी भत्ता स्कूली छात्र-छात्राओं को लैपटॉप समेत कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर युवाओं को लाभान्वित किया गया था लेकिन मौजूदा सरकार ने सभी योजनाओं को बंद कर दिया है जो सरकार की तुच्छ मानसिकता का परिचय है।
बैठक को मजाहिर राणा लियाकत अली पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी मांगेराम कश्यप ममता चौधरी अब्दुल गफूर हसीन कुरेशी सुरेश गुर्जर बिट्टू नंबरदार प्रवेश प्रधान शाहनवाज चांद अदनान चौधरी मुनव्वर खान राजकुमार बिरला राजेश शर्मा अमरीश चौटाला पार्षद फहाद सलीम धीरज आजाद महजबी खान भूषण अमित खारी चौधरी रंधॉल सिंह संदीप सैनी रागिब अलीअच्छन यादव इरशाद सलमानी अंजू रानी आदि ने संबोधित किया बैठक में मोहम्मद हुसैन जिलानी रफतखान हसीन कुरेशी अर्जुन पंडित रमेश पवार फुरकान त्यागी जुमला सिंह ठाकुर किरणपाल सत्य कुमार राजू वाली डॉक्टर मंसूब राजकुमार अनूप चौधरी श्रीमती जिन्दी गुर्जर श्रीमती साबरी श्रीमती सुरैया अतरौली वीरेंद्र यादव राजेश सैनी शमीम प्रधान वेद प्रकाश कैप कुरेशी परीक्षित चौधरी धर्मवीर सिंह वीरेंद्र शर्मा रविदास देवराज राणा सुरेश पाल आदेश संजीव कुमार अंकित गुर्जर रणजीत राणा मान सिंह राणा मेहताब अली अमित जाटव डॉ नरेश अजय चौधरी महफूज अंसारी कुलदीप हंस नौशाद अली मोहम्मद आफताब जमाल साबरी अंकित एडवोकेट आदि मौजूद रहेबैठक की अध्यक्षता अब्दुल वाहिद ने की संचालन पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी ने कियाशहर कमेटी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर अस्पताल में वार्ड में मरीजों को फल वितरण किए गए इस मौके पर जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद महानगर अध्यक्ष आजमशाह पूर्व मंत्री संजय गर्ग विधायक उमर अली खान एमएलसी शाहनवाज खान पूर्व मंत्री सरफराज खान पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी अब्दुल गफूर परीक्षित वर्मा सोनू त्यागी राहुल शर्मा हरपाल वर्मा गुलशेर प्रणव शर्मा सुरेश त्यागी काशिफ अल्वी मौजूद रहे


0 टिप्पणियाँ