आशाओं एवं संगनियो आज चल रहा धरना नौवें भी जारी
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर= मानदेय का अवशेष भुगतान समेत विभिन्न मांगो की लेकर आशाओं एवं संगनियो आज चल रहा धरना आज नौवें भी जारी रहा। धरना स्थल पर पानी उपलब्ध ना होने तथा भीषण गर्मी के चलते दो आंदोलनकारी महिलाओं की हालत बिगड़ गई। जिन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई।
हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर नवयुग नव दृष्टि ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में महिलाओं का चल रहा धरना आज भी जारी रहा। भीषण गर्मी एवं धरना स्थल पर पानी उपलब्ध ना होने कारण आंदोलनकारी दाे महिलाओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई।. जिन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई और आज से महिलाओं ने अपने 24 घंटे का आंदोलन शुरू कर दिया है। अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद भी जून माह का मानदेय महिलाओं के खाते में आना था लेकिन वह भी आज तक नहीं आया है जो अधिकारियों की हठधर्मिता का परिचायक है उन्होंने कहा कि अधिकारी जानबूझकर आंदोलनकारी महिलाओं के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं जिसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2022 से आशाओं के मानदेय का भुगतान जिला स्तर पर होना शुरू हुआ था और तभी से ही यह गड़बड़ घोटाला चल रहा है 1 वर्ष बाद भी महिलाओं के मानदेय का भुगतान सही रूप से नहीं किया जा रहा है साथ ही अधिकारी आंदोलनकारी महिलाओं को धमकाते हुए धरने पर आने से रोक रहे हैं और उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। संजय वालिया ने कहा कि आंदोलनकारी महिलाएं अपनी आवाज को बुलंद करने का काम कर रही हैं और जब तक होने उनका मानदेय का भुगतान एवं अन्य मांगों का निस्तारण नहीं होता तो तब तक यह आंदोलन यथावत जारी रहेगा।धरने पर राजवती संगीता पूनम रानी बालेश्वर राधा शीला गीता दिनेश प्रीति उषा देवी मीनू प्रतिज्ञा रीना मीणा सुमन नवनीता सुनीता उषा रानी कविता होम लता सरिता मिथलेश पुंडीर नाज़नीन नरगिस श्यामकली रानी राजकुमारी सुनीता मोनिका रेखा पिंकी पवित्रा सुषमा देवी संतोष बृजेश बबली मुनेश मेनका समेत आदि महिलाएं प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ