लायन्स क्लब सेंट्रल द्वारा लगाया गया निशुल्क मेडिकल केम्प
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- लायन्स क्लब सहारनपुर सेंट्रल द्वारा नारंगअस्पताल में निशुल्क मेडिकल केम्प लगाकर निशुल्क नेत्र एवं दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उदघाटन क्लब के जोन चेयरमैन लायन सुनील पुरी द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर राजेश नारंग द्वारा लायन सदस्यों के नेत्रों की जांच की गई एवं डॉ0 विक्रांत मेंदीरत्ता द्वारा दंत परीक्षण किया गया। डॉ राजेश नारंग ने अपनी आंखों को धूप,धूल और धुएं से बचाकर और नियमित रूप से अपनी दृष्टि की जांच कराने को कहा। डॉ0 विक्रांत मेंदीरत्ता ने मीठा कम खाना,रात में ब्रश करके सोने और नियमित अपने दांतों की देखभाल करने का संदेश दिया।राष्ट्रीय डॉ0 दिवस के अवसर पर डॉ राजेश नारंग,डॉ विक्रांत मेंदीरत्ता एवं डॉ0मुदित नारंग को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष चरणजीत सिंह,सचिव अमरीक सिंह बत्रा, डी0 एस0 जुनेजा ,संजय भसीन,सुनील पुरी,हरदीप सिंह गोगिया, मनजीत सिंह, हार्दिक पुरी आदि उपस्थित रहे

0 टिप्पणियाँ