संचारी अभियान से रोगों पर लगेगी लगाम=विजेंद्र प्रमुख
स्वच्छता अपनाने से दूर होते है संचारी रोग=डॉ० नितिन कुमार
रिपोर्ट-एसडी गौतम
नागल=कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व ब्लाक प्रमुख मा० विजेंद्र चौधरी व चिकित्सा अधीक्षक डॉ० नितिन कुमार ने संयुक्त रूप से जागरूकता टीम को हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं भाजपा नेता विजेंद्र चौधरी ने कहा कि बरसात के मौसम में मौसम बदलता रहता है ऐसे में संचारी रोग प्रभावित होते हैं जिनके नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार अभियान चलाकर उन पर लगाम लगाने कार्य करती है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ० नितिन कुमार ने कहा कि संचारी रोग जैसे डेंगू तथा अन्य बुखार आना, उल्टी, दस्त रोगों के परजीवी बरसात के मौसम में जलभराव हो जाने कारण स्वत: ही उत्पन्न हो जाते हैं जिनपर लगाम लगाने के लिए एक अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है। यह पखवाड़ा 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा जिसके तहत घर घर जाकर लोगों को संचारी रोग के संबंध में बताया जाएगा और रोग से बचने के लिए उनके उपाय भी बताए जाएंगे। उन्होंने सभी से अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन त्यागी ने तथा संचालन मीनाक्षी ने किया। कार्यक्रम में भाजपा नागल मंडल अध्यक्ष कपिल डावर, भाजपा नेता चौधरी राजवीर सिंह, चेयरमैन मानसिंह सैनी, सारिका वालिया, उषा उपाध्याय, डॉ० आशा चौहान, डॉ० ईशा जैन, कमल सिंह राणा, मंसूर अहमद, सुरेश कुमार, जितेंद्र कुमार, बीएल गौतम, मनीष कुमार, जुगल किशोर, रितेश, दिनेश कुमार, अवनीश, सुनीता व बबली समेत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ