Ticker

6/recent/ticker-posts

चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट-एसडी गौतम

सहारनपुर=भीम आर्मी प्रमुख चांद शेखर पर हमला करने वाले चार आरोपियों को सहारनपुर पुलिस की 5 टीमों ने 72 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किया गिरफ्तार आरोपियों के पास से कार् व अवैध असलहा भी बरामद

पुलिस लाइन में पत्रकार से वार्ता करते हुए  डीआईजी सहारनपुर रेंज अजय कुमार साहनी ने बताया कि युवकों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था। पुलिस पूछताछ में चारो युवकों ने बताया गया की भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर के द्वारा दिल्ली एनसीआर व कई अन्य जगह पर दिए गए बियानों से नाराज होकर ये कदम उठाया था। डीआईजी ने बताया की चारो युवकों को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने चारो युवक के पास से हरियाणा नंबर की कार सहित अवैध हथियार बरामद किए हैं। यूपी के डीजीपी द्वारा जल्द खुलासा करने वाली टीम को पचास हजार का इनाम की घोषणा की गई हैं व अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

क्या हैं पूरा मामला= जानकारी के अनुसार बुधवार को एक कार्यक्रम से लौटते वक्त भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर एक कार्यक्रम से लौटते वक्त हरियाणा नंबर कार सवार युवकों ने जान से मरने की नियत से कई राउंड फायरिंग की थी। फायरिंग में चंद्रशेखर आजाद सहित उनके साथी बाल बाल बच गए थे, जिसमे एक गोली उनकी कमर से छूकर निकल गई थी। जिसके बाद उनको जिला अस्पताल में आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था। ठीक होने के पश्चात उनको डिस्चार्ज कर दिया था। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान