भारत 2047 में विश्व गुरु बनेगा-गुंबर
वार्ड एक व वार्ड 29 में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आज वार्ड 29न्यू नंद विहार में लोगों ने जोरदार स्वागत किया और पंच प्रण की शपथ के साथ भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तीन लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। तीन महिलाओं की गोद भराई तथा दो शिशुओं को अन्न प्राशन कराया गया। वार्ड एक मौज्जमपुरा में भी कार्यक्रम आयोजित कर वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी। दोनों कार्यक्रमों में स्वनिधि रोजगार व प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किये।
नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि प्रधानमंत्री जो संकल्प लेते है उसे पूरा करते है। उनका संकल्प है कि वर्ष 2047 में भारत विश्व गुरु का अपना पुराना दर्जा प्राप्त करें, तो इसका अर्थ है कि वर्ष 2047 में जब भारत अपनी आजादी के सौ वर्ष मना रहा होगा तब पूरी दुनिया उसे विश्व गुरु के रुप में देख रही होगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उनके लाभ को जन जन तक पहुंचाने की यात्रा है। विधायक गुंबर ने लोगों से आह्वान किया कि वे सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने सामाजिक व आर्थिक जीवन स्तर को ऊँचा उठाएं। पूर्व महापौर संजीव वालिया ने वार्ड एक में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी और मोदी ने विकास योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लोगों को पहुंचाया है। प्रधानमंत्री ने यह संकल्प लिया था कि योजनाओं का पूरा लाभ पात्रों तक पहुंचाने का काम करेंगे और बिचौलियों को खत्म करेंगे, उन्होंने उस संकल्प को पूरा किया है। महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी व महामंत्री शीतल बिश्नोई ने कहा कि सरकार की योजनाएं तो आपके दरवाजे पर पहुंच ही रही है सरकारी अमला भी आपके दरवाजे पर आ रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के यात्री बनकर हम देश को विकसित बनाने में सहयोग करें। वरिष्ठ नेता शशि वालिया ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जो योजनाएं चल रही है उनका लाभ आप तक कैसे पहंुचे यह बताने तथा उनका लाभ आपके दिलाने के लिए हम आपके बीच आये हैं। इसके अलावा नरेश धनगर, संयज अरोड़ा, जयवीर राणा, पार्षद परविन्द्र तोमर, पार्षद नीरज कुमार, दीपक रहेजा, प्रेम छोकरा, रोमी आहूजा, राजू वर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम स्थलों पर विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी भी दी गयी। कार्यक्रम में सागर वर्मा, राजकुमार कालड़ा, स.तजेंद्र सिंह, प्रवीण गाबा, अमित तोमर, लक्ष्मी चंद, स्वर्णसिंह आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ.वीरेन्द्र आज़म ने किया।

0 टिप्पणियाँ