शकलापुरी रोड पर थाना मण्डी पुलिस टीम भिडी लूटेरों से,1 बदमाश घायल/गिरफ्तार,फरार तीनों बदमाश भी काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार
रिपोर्ट-अनूप धीमान
सहारनपुर-सईद कालोनी पुराना कलसिया रोड पर विगत दिवस फुरकान के घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चारों बदमाशों से आज तड़के शकलापुरी रोड पर थाना मण्डी प्रभारी पीयूष दीक्षित अपनी पुलिस टीम के साथ भिड़े बदमाशों से,आधा घंटा पुलिस व बदमाशों के बीच चली इस भीषण मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली से हुआ घायल जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती,जबकि पुलिस टीम को चकमा देकर भागे अन्य 3 बदमाश पुलिस द्वारा की गई काम्बिंग के बाद गिरफ्तार कर लिए गए,जिनके कब्जे से लूट के कटे फटे जेवरात,15,150 रूपए नकद एवम अवैध असहला बरामद किया गया।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा ने पत्रकारों को बताया कि आज तडके थाना मण्डी प्रभारी पीयूष दीक्षित को सूचना मिली,कि कलसिया रोड पर लूट की घटना को अजांम देने वाले चारो लूटेरे शकलापुरी रोड पर किसी और घटना को अंजाम देने की फिराक मे एक खाली प्लाट में बैठे है, इंस्पेक्टर पीयूष ने आंव देखा ना तांव पुलिस टीम निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार,उपनिरीक्षक अतुल कुमार व अन्य पुलिस टीम के साथ भागे शकलापुरी रोड पर,पुलिस टीम द्वारा शकलापुरी रोड पर जब सदिंग्धो की तलाश की गई,तो सकलापुरी रोड पर ही खाली प्लाट में 4 सदिंग्ध व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दिये,पुलिस टीम जब सदिंग्धो के नजदीक गई,तो उक्त बदमाशों द्वारा अचानक से जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी,जब पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई,तो जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश बबलू उर्फ आरिफ के पैर मे गोली लगने से वह घायल हो गया तथा 3 बदमाश फरार होने में सफल रहे,जिन्हें पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग के दौरान काफी मशक्कत के बाद पकड लिया गया,घायल बदमाश की पहचान बब्लू उर्फ आरिफ पुत्र अशफाक निवासी जनकनगर सकिया थाना जनकपुरी के रूप में हुई।घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया।फरार बदमाशों की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा काम्बिग की गई,तो फरार हुए अन्य तीनो बदमाशो को भी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है,गिरफ्तार अन्य बदमाशो की पहचान बिलाल पुत्र वसीम निवासी नाजिया कालोनी खाताखेडी,माजिद उर्फ छोटा पुत्र इरशाद निवासी शेरपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार, उत्तराखण्ड तथा शावेब पुत्र तासिम निवासी मौहल्ला बरकत कालोनी खाताखेडी के रूप में हुई।आपको बता दें,कि चारो बदमाशो द्वारा 16 जनवरी 2024 को पुराना कलसिया रोड स्थित सईद कालोनी निवासी फुरकान के घर में 20 लाख रूपए की व जेवरात की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।बदमाशों के कब्जे से लूटे गये कटी फटी अवस्था सभी जेवरात के साथ साथ,15,150 रूपये नकद,2 देशी तमंचे,2 खोखा/3 जिन्दा कारतूस एवम 2 चाकू भी बरामद किए गए हैं।सभी बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।जब पुलिस ने बदमाशों के अपराधिक इतिहास को खंगाला,तो पुलिस भी हेरत में पड़ गई। वार्ता में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात सागर जैन एवम क्षेत्राधिकारी प्रथम रविकांत पाराशर भी रहे मोजूद।
.jpg)

0 टिप्पणियाँ