मंडलीय खादी महोत्सव 2024 का राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
राज्यमंत्री श्री जसवंत सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि छोटे छोटे कुटीर उद्योगों के उत्पादन का प्रदर्शन एवं अधिक से अधिक बिक्री कर उन्हे स्वावलंबी बनाया जा सके। माननीय प्रधानमंत्री जी ने एमएसएमई क्षेत्र लघु एवं कुटीर उद्योगों को बहुत बड़ा पैकेज दिया। दीपावली, रक्षाबंधन एवं अन्य त्यौहारों पर चाइना से सामान आयात किया जाता था। लेकिन आज केंद्र एवं प्रदेश सरकार स्वदेशी उत्पादों को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के साथ ही सभी को सुरक्षा दिलाने का काम किया गया है।गांधी जी के ग्राम स्वराज्य को जरूर पढ़ें। बिजली, सड़क और सुरक्षा वर्तमान सरकार में मिली है। देश में सबसे अधिक वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। उन्होंने मेडिकल डिवाइस पार्क, डेटा सेंटर आदि उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा की आज समय पर लोन एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था वर्तमान सरकार द्वारा की गई हैं।विधायक नगर श्री राजीव गुंबर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं की सराहना की। आज हमारे स्वदेशी उत्पाद विश्व में निर्यात हो रहे है। वोकल फॉर लोकल के तहत स्वदेशी उत्पाद विदेशों में अपनी गुणवत्ता का डंका बजा रहे है। सभी व्यापारियों एवं उद्योगपतियों को जीरो टॉलरेंस की नीति से सुरक्षा मिली है।
विधायक नकुड़ श्री मुकेश चौधरी ने कहा कि हमारे जनपद से शहद निर्यात हो रहा है। वर्तमान सरकार में खादी को बहुत बढ़ावा मिला है। यह देश निश्चित तौर पर विकसित बनेगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री एस0एल0अग्रवाल ने बताया कि प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के पंजीकृत एवं वित्तपोषित इकाईयों द्वारा उत्पादित उत्पाद का प्रदर्शन व बिक्री की जा रही है जिसमें जनपद, मण्डल एवं प्रदेशभर से इकाईयां प्रतिभाग कर रही है। इसके अतिरिक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विभाग, स्वयं सहायता समूह, नेहरू युवा केन्द्र, उद्यान विभाग, अग्रणी जिला बैंक आदि रोजगार सृजन का कार्य करने वाले विभागों में संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्टॉल लगाए गए है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सीमावर्ती राज्य उत्तराखण्ड, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश व राजस्थान, जम्मू कश्मीर से भी इकाईयों के स्टॉल लगाने के साथ-साथ प्रदर्शनी अवधि में समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनका राज्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मान किया गया। इसी के साथ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को अनुदान राशि देकर लाभान्वित किया गया।कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग श्री वी के कौशल, एलडीएम श्री प्रवीण जमुआर, जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ