Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभु श्रीराम के नाम 33 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

एफ.बी.डी. ट्रस्ट ने श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में किया रक्तदान शिविर का आयोजन

प्रभु श्रीराम के नाम 33 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि०) द्वारा जनपद में इस बार प्रभु श्रीराम को समर्पित प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन रेलवे ग्राउण्ड, पेपर मिल रोड़ पर ज़िला अस्पताल ब्लड बैंक टीम के साथ मिलकर किया गया। रक्तदान शिविर में 33 रक्तदाताओं ने प्रभु श्रीराम के नाम अपने खून का दान किया।

अपने पिताजी की 20वी पुण्यतिथि पर एफ़.बी.डी कोर टीम मेम्बर प्रीति भाटिया ने भी रक्तदान किया। डा. दिनेश वर्मा एवं विनीत रामपाल ने बताया कि सहारनपुर की प्रतिष्ठित संस्था एफ.बी.डी ट्रस्ट जनहित को समर्पित स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन समय समय पर करती है। अभी तक संस्था द्वारा 100 से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके है। रक्तदान शिविर संयोजक कार्तिक वत्स ने बताया कि ज़िला अस्पताल में थैलासीमिया पीड़ित बच्चो, गर्भवती महिलाओं और आपातकाल में मरीजों को रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। संस्था संरक्षक अरविंद यादव और नीरू सिंह ने बताया कि रक्तदान करने से अपने शरीर को भी स्वस्थ रखा जा सकता है। शरीर में पनपने वाली सम्भावित बीमारियों को भी काफी हद तक रक्तदान करके दूर किया जा सकता है। रक्तदान शिविर में सोनिया कपूर, नन्दिनी बाठला, अश्वनी मित्तल, कुलबीर चौहान, योगेश पंवार, डा. मनीष सैनी, संगम चौधरी, अभय राज, तरुण भोला, उदित अग्रवाल, विशाल राणा आदि ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वित्तीय धोखाधड़ी के प्रकरणों में जांच कार्य गंभीरता, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से किया जाए-एसएसपी