राम आ गए:स्वर्णिम भारत के भाग्य,सौभाग्य के साथ आध्यात्मिक सूर्य का हुआ उदय
भगवान राम के रंग में रंग उत्सव में डूबा जनपद, हर तरफ हर्ष और उल्लास का मंजर
श्री राम भक्तो समेत धार्मिक,सामाजिक, और व्यापारिक संगठनों ने जमकर मनाया जश्न
महानगर में जगह जगह शोभायात्रा निकलने के साथ भजन,संकीर्तन आयोजित कर किया प्रसाद वितरण
रिर्पोट-अमित यादव मोनू
सहारनपुर-पांच सदियों के लंबे इंतजार और संघर्ष के बाद सोमवार 22 जनवरी को वो शुभ दिन भी आ गया जिसकी प्रतीक्षा में कई पीढ़ियां अपने आराध्य श्री राम को अयोध्या जी में सिंहासन पर विराजित और सुशोभित होते देखने के स्वप्न को अपनी आंखों में संजोए रुख़सत हो गई।
श्री राम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह को अपने जीवन में देखने का बहुप्रतीक्षित पल सोमवार को भारत के करोड़ो करोड़ लोगो को देखने का अखंड सौभाग्य प्राप्त हुआ।सोमवार को वैदिक मंगल मंत्रोचार के बीच भारत के प्रधानमंत्री राम भक्त नरेंद्र मोदी,संघसंचालक मोहन भागवत ,महंत नृत्य गोपाल दास,राज्यपाल आनदबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत विश्व के कोटि कोटि अनंत भक्तो के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अयोध्या जी के मंदिर में विराजमान होने के साक्षी बने। मंगल ध्वनियो के बीच भगवान राम के गर्भ गृह में विराजमान हुए तो न सिर्फ पृथ्वी अपितु तीनों लोको में उमंग उत्साह और आनंद के साथ नई ऊर्जा संचार के साथ स्वर्णिम वैभवशाली,गौरवशाली,और शक्तिशाली भारत के सूर्य का भी आगाज हो गया।जनपद सहारनपुर में भी श्री राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक अलग उत्सव का माहौल नजर आया। पूरे जनपद को क्विंटलो फूलो और भगवा गुबारों से दुल्हन की तरह सजाया गया। जनपद में महानगर के साथ विभिन्न क्षेत्रों में खासा उत्साह देखने को मिला।चारो और उमंग और उत्सव का मंजर देखने को मिला मानो स्वर्ग से देवताओ ने भी पृथ्वी पर उतर कर श्री राम के आगमन पर पुष्पों से स्वागत करा हो।भक्तों ने हर तरफ मंगल गीतों को गायन कर भगवान राम का अभिवादन करा । महानगर के विभिन्न प्रमुख धार्मिक स्थलों पर प्रातः काल से ही राम भक्तों का श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक अलग उत्साह देखने को मिला। चारो ओर जय श्री राम के उद्घोष से वातावरण गूंजता रहा। महानगर में कही शोभायात्र निकाली गई तो कही हवन पूजा तो कही भजन, संकीर्तन कर इस ऐतिहासिक पल को अपने भीतर के स्मृति कोष में विराजित किया और स्वर्णिम भविष्य की कल्पना को मूर्त रूप देने की भावना को जागृत किया गया।बाजारों से एलईडी टीवी से अयोध्या जी का सीधा प्रसारण किया गया महानगर के नेहरू मार्केट ,सराफा बाजार, शहीद गंज, अम्बाला रोड कोर्ट रोड आदि प्रमुख बजारों व्यापार मंडलों के द्वारा श्री हनुमान चालीसा,श्री राम कथा,श्री राम चरित मानस का पाठ किया गया। इसके अतिरिक्त श्री राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का अयोध्या जी से सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। बाजारों को कई दिन पूर्व में ही रंग बिरंगी लाइटों से रोशन किया गया था। कार्यक्रम के उपरांत सभी जगहो पर भव्य भंडारों का आयोजन किया गया जो देर शाम तक चलता रहे।
महा दीपवाली,लाखों दीपो से रोशन हुआ जनपद, जमकर हुई आतिशबाजी
जनपद में महानगर समेत सभी क्षेत्रों में सनातन धर्म के अनुयायियों ने अपने घरों को दीपो और रंग बिरंगी लाइटों से जगमग कर दीपावली जैसा उत्सव मनाया गया है ।लोगो ने श्री राम के अयोध्या जी के महल में विराजमान होने के खुशियों में देर रात तक जमकर आतिशबाजी कर अपने सपने को साकार होने की खुशी का इजहार किया।वही कुछ जगहों पर लोगो ने रंगो को उड़ा पर शुभ दिन का उत्सव मनाया।


0 टिप्पणियाँ