Ticker

6/recent/ticker-posts

लोगों को अहसास हो कि उनकी शिकायतों पर निगम गंभीर है-नगरायुक्त

लोगों को अहसास हो कि उनकी शिकायतों पर निगम गंभीर है-नगरायुक्त

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें ताकि लोगों को यह अहसास हो सके कि उनकी शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। नगरायुक्त ने यह बात संभव पर जनसुनवाई करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में हीला-हवाली न करें। उन्होंने कहा कि जिन निर्माण सम्बंधी शिकायती पत्रों पर निरीक्षण कर आगणन बनाना है उन संदर्भो पर जल्दी से जल्दी निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत किया जाए। नगरायुक्त ने गत जनसुनवाई में आयी शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की।

जनसुनवाई संभव में आज कुल 14 संदर्भ प्राप्त हुए। इन शिकायतों में से तत्काल 8 शिकायतों का निस्तारण किया गया। आज निर्माण सम्बंधी शिकायतों की भरमार रही। जहां अधिकांश लोगों ने सड़क, नाली व नाला निर्माण की मांग की। वहीं कुछ लोगों ने सड़क मरममत, शौचालय मरम्मत व पुलिया निर्माण की मांग की। अतिक्रमण सम्बंधी शिकायतों पर उन्होंने अतिक्रमण प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्माण सम्बंधी शिकायतों के निस्तारण में यह भी देख ले कि पहले से ही उन्हें प्रस्तावों या टेंडर में शामिल तो नहीं किया गया है। नगरायुक्त ने गत जनसुनवाई मेें आयी सभी 16 शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि सभी शिकायतों का निस्तारण किया गया है। शहीद गंज में नाले के पानी की समस्या के निस्तारण के लिए बताया गया कि सड़क निर्माण के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। सक्सन मशीन से पानी निकासी की जा रही है। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान