Ticker

6/recent/ticker-posts

लेज़र शो और दीप मालिका ने लिखा नया इतिहास

लेज़र शो और दीप मालिका  ने  लिखा नया इतिहास 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं के बावजूद दिल्ली रोड स्थित अमृत तालाब आज जगमगाती रंग बिरंगी रोशनी, आतिशबाजी, भजन संध्या के मंच और ऐतिहासिक लेजर शो से सहारनपुर में एक नया इतिहास लिख गया।  नगर निगम द्वारा आज शाम अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अमृत  तालाब पर दीपमालिका, भजन संध्या, आतिशबाजी एवं लेजर शो का आयोजन किया गया था । महापौर डॉ अजय कुमार व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने दीप प्रज्ज्वलित कर दीपमालिका की शुरुआत की।लेजर के माध्यम से श्री गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

लेजर से ही शिव स्तुति और उसके बाद लेज़र पर श्री राम चरित मानस के माध्यम से राम वनवास, सीता हरण, राम  रावण युद्ध, लक्ष्मण मूर्छा, रावण वध सहित राम जीवन की अनेक झांकी तथा राम आयेंगे...राम आयेंगे आदि की शानदार प्रस्तुति दी। आर्ट आफ लिविंग के साधकों ने भी भजन के माध्यम से माहौल को राममय बना दिया।  कार्यक्रम में विधायक राजीव गुंबर, देवेन्द्र निगम, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र,  विभाग प्रचारक प्रवीर जी, महानगर प्रचारक आशुतोष, पूर्व महापौर संजीव वालिया, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा,  महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी, एडीएम  डॉ अर्चना द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त राजेश यादव,एस के तिवारी, एस डी एम संगीता राघव व एस डी एम सदर युवराज सिंह डॉ शरद अग्रवाल, डॉ अनंत अग्रवाल, डॉ पंकज खन्ना, उद्यमी रविन्द्र मिगलानी, व्यापारी नेता विवेक मनोचा, राजकुमार मक्कड़, हेमंत अरोड़ा, पाल्ली कालड़ा, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, पार्षद संजय गर्ग, मयंक गर्ग, राजेंद्र कोहली, मुकेश गक्खड़ व अनिल गर्ग , सोपिन पाल, सहित अनेक पार्षद और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संचालन डॉ वीरेन्द्र आज़म ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान