Ticker

6/recent/ticker-posts

दादी ने लगाई पोती के भरण पोषण की गुहार

 दादी ने लगाई पोती के भरण पोषण की गुहार 

रिपोर्ट-एसडी गौतम

देवबंद-क्षेत्र के गांव नूनाबडी निवासी बुजुर्ग महिला कल्लो पत्नी स्वर्गीय मुस्तफा ने संपूर्ण समाधान दिवस में तहरीर देकर अपनी पुत्रवधू से पोत्री के जीवन के भरण पोषण की गुहार लगाई है।
 विधवा महिला कल्लो ने तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र साहिब की बीते साल एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी जिसपर सरकार की ओर से किसान दुर्घटना योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपए बतौर मुआवजा दिया गया था लेकिन अब पुत्रवधू अंजुम पत्नी मरहूम साहिब अपनी मासूम बच्ची को छोड़कर समस्त रुपए व जेवरात लेकर अपने मायके वापस चली गई है। बुजुर्ग महिला ने अपनी पुत्रवधू से जीवन भरण पोषण हेतु पोत्री को रूपए दिलाए जाने व पुत्रवधू के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संजीव तोमर का देवबंद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत