लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों से कल रात भिडी थाना देहात कोतवाली पुलिस
रिपोर्ट-अनूप धीमान
सहारनपुर-।थाना देहात कोतवाली पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल/दुसरा भी जंगलों में काम्बिंग के बाद हुआ गिरफ्तार,बदमाश से अवैध असलहा,देशी तमंचा,जिंदा एवम खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ साथ मोटर साइकिल,मोबाइल फोन भी हुआ बरामद
कल रात लूट की घटना का शिकार एक व्यक्ति ने जैसे ही पुलिस को खुद के साथ हुई लूट की सूचना दी,तो थाने के दबंग सब इंस्पेक्टर दीपचंद यादव व सुनील यादव ने अपनी एक बड़ी पुलिस टीम के साथ गांव बालपुर व शकलापुरी रोड स्थित नहर के पास मोर्चा सम्भाल लिया,तथा बाईक से भाग रहे बदमाशों को जैसे ही पुलिस टीम द्वारा ललकारा,तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया,पुलिस टीम ने भी लूटेरों को ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए जैसे ही गोली चलाई,तो एक गोली बदमाश के पेर में जा लगी जिससे वह घायल होकर वहीं पर गिर पड़ा,जिसे पुलिस टीम ने तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया,जबकि पुलिस टीम को चकमा देकर भागा दूसरा लूटेरा रहमान पुत्र कुर्बान निवासी खाताखेडी काम्बिंग के दौरान पकड़ लिया गया।पकड़े गये बदमाशों के कब्जे मोके से एक देशी तमंचा,जिंदा व खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ साथ बाईक एवम मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया। बदमाशों को पकड़ने का तमाम श्रेय थाना देहात कोतवाली के उपनिरीक्षक दीपचंद यादव,सुनील यादव व उनकी पुलिस टीम को जाता है,जिनकी जांबाजी के चलते दोनों लूटेरों की गिरफ्तारी हुई।बदमाशो ने पुलिस टीम को बताया,कि उन्होंने एक व्यक्ति को चाकू से घायल कर उसकी बाईक व मोबाइल लूट लिया था,बाद में हमें पुलिस द्वारा पकड लिया गया।

0 टिप्पणियाँ